अनुराग कश्यप चाहते हैं कि ऑस्कर में भारत की तरफ से फिल्म ‘RRR’ को आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजा जाना चाहिए, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नहीं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में अस्सी-नब्बे के दशक में हुए पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अकेले भारत में इसने 250 करोड़ रुपए का नेट और लगभग 300 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था। इससे लिबरल गिरोह को खासा सदमा लगा था।
अब अनुराग कश्यप कह रहे हैं कि भारत अगर ‘RRR’ को ऑस्कर के लिए आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजता है तो ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन सुरक्षित करने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। हालाँकि, इस दौरान वो ये भी कह बैठे कि एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वो कोई बड़े फैन नहीं हैं। फिल्म निर्देशक ने कहा कि राजामौली की ही ‘बाहुबली (2015)’, ‘मगधीरा (2009)’ और ‘मक्खी (2012)’ फ़िल्में ‘RRR’ से अच्छी हैं।
उन्होंने कहा कि वो एसएस राजामौली के काम के काफी कायल हैं, लेकिन ‘RRR’ से बेहतर उनकी अन्य फ़िल्में थीं। तब भी उन्होंने ‘RRR’ के लिए ऑस्कर में नॉमिनेशन सिक्योर करने के 99 चांस होना का दावा किया। उन्होंने कहा कि वो लोग एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर पागल हैं। अनुराग कश्यप ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर एंट्री के लिए नहीं भेजा जाना चाहिए। बता दें कि ‘लगान (2001)’ के बाद से कोई भारतीय फिल्म ऑस्कर एंट्री पाने में सफल नहीं हो सकी है।
IMPORTANT:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 17, 2022
The vicious, GENOCIDE-DENIER lobby of Bollywood has started their campaign against #TheKashmirFiles for #Oscars, under the leadership of the maker of #Dobaaraa. pic.twitter.com/1Np8K0lo27
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नरसंहार को नकारने वाले बॉलीवुड का दुष्ट गिरोह ने ‘दोबारा’ के निर्माता के नेतृत्व में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर में भेजे जाने के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है।” अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। लोग इसे कोरियन फिल्म की कॉपी बता रहे हैं।