Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'हत्या से पहले BJP की महिला नेता का हुआ बलात्कार, फार्महाउस से लैपटॉप-मोबाइल गायब':...

‘हत्या से पहले BJP की महिला नेता का हुआ बलात्कार, फार्महाउस से लैपटॉप-मोबाइल गायब’: परिवार ने की शिकायत, PA पर घूमी शक की सूई

इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 3 साल पहले भी सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया था और सोनाली का रेप किया था।

भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल और सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गई है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया है। सुधीर ने ही सबसे पहले परिवार को सोनाली की मौत की सूचना दी थी।

सोनाली के परिजनों ने आरोप लगाया है कि PA सुधीर सांगवान बार-बार अपना बयान बदल रहा है। कभी वह कह रहा है कि रात 2 बजे सोनाली की तबीयत खराब हुई। कभी कह रहा है कि सुबह वो बीमार पड़ीं। वहीं, गोवा पुलिस ने पीए को हिरासत में लेने की बात से इनकार किया है। डीएसपी दलवी ने कहा कि ऐसा नहीं है, वे इस मामले में जाँच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक सुधीर को कस्‍टडी में नहीं लिया गया है, इसीलिए वायरल खबर सही नहीं है।

परिवार ने चौंकाने वाला दावा किया है कि हत्या से पहले सोनाली फोगाट के साथ बलात्कार भी किया गया था। सोनाली फोगाट के छोटे भाई फतेहाबाद के भूथनकलाँ गाँव निवासी रिंकू ने आरोप लगाया है कि सुधीर और सोनाली फोगाट के दोस्त सुखविंदर ने खाने में नशीली वस्तु देकर सोनाली फोगाट के साथ रेप किया। परिवार का आरोप है कि ये दोनों वीडियो बना कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को लिखी शिकायत में सुधीर पर सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए साजिश करने का आरोप भी लगाया है।

इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 3 साल पहले भी सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया था और सोनाली का रेप किया था। बताया गया है कि दिंवगत अभिनेत्री ने अपने जीजा को कॉल कर के बात बताई थी। घर में 2016 में हुई एक चोरी के बाद सुधीर ही खाने-पीने के इंतजाम देखता था। आरोप है कि ये चोरी उसने ही कराई थी। घर की चाबियाँ भी उसके पास ही रहती थीं। साथ ही सारे लेनदेन और कागजी दस्तावेज भी वही देखता था।

सुधीर सांगवान बीते करीब चार से पाँच सालों से सोनाली फोगाट का सारा काम संभालते आ रहा है। सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने भी ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट की मौत का जिम्मेदार सुधीर सांगवान को ठहराया है। विकास ने पीए पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची। वह उनके साथ गोवा में मौजूद था। एडवोकेट ने यह भी कहा कि सुधीर सांगवान के कहने पर फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है, जिसमें सारे डाटा, जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव थे।

सोनाली की मौत 22 अगस्त, 2022 की रात हुई थी। उन्हें नॉर्थ गोवा स्थित अंजुना के सेंट एंथोनी हॉस्पिटल लाया गया था। उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध मौत को उनकी बहन ने साजिश करार दिया था। बहन रूपेश ने मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को बताया था कि सोनाली फोगाट ने 22 अगस्त 2022 की सुबह माँ से बात की थी। उन्होंने माँ से कहा था, “मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है। ऐसा लग रहा है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही है।” रूपेश ने यह भी बताया, “सोनाली ने माँ को खाने में गड़बड़ी होने की बात भी बताई थी। उसने कहा था कि खाने का असर उसके शरीर पर पड़ रहा है। इसलिए परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में CBI जाँच होनी चाहिए।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -