रणबीर कपूर (Rranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की फिल्म ब्राह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होनी है। उससे पहले सोशल मीडिया में फिल्म के बायकॉट ने जोर पकड़ लिया है। यह उज्जैन में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद हुआ है।
मंगलवार (6 सितंबर 2022) को रणबीर और उनकी पत्नी आलिया महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुँचे थे। लेकिन उन्हें बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ा। मंदिर के बाहर हिंदू संगठनों ने काली पट्टी दिखाकर उनका विरोध किया। उन्होंने रणबीर और आलिया को मंदिर में घुसने तक नहीं दिया। उनका कहना था कि वे रणबीर जैसे गौ-भक्षक को महाकाल के मंदिर में नहीं जाने देंगे।
उज्जैन में हंगामे के बाद ट्विटर पर ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेंड और तेज हो गया है। ट्विटर पर #BoycottBramhashtra और #Brahmastra हैशटैग के साथ यूजर्स ‘ब्रह्मास्त्र’, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी और करण जौहर पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड के ड्रग्स एडिक्ट की फिल्मों पर खर्च करने की बजाय जरूरतमंद लोगों पर पैसा खर्च करें।”
Let’s spend money on needy people without spending on Bollywood faced and their movies#BoycottBramhashtra #ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार pic.twitter.com/61EfYeXEoY
— ViCkY ChouDhaRy 🇮🇳 (@VickyC1997) September 7, 2022
नितिन सिंह नाम के यूजर ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर करण जौहर, अलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में जानबूझकर सुशांत सिंह राजपूत का अपमान किया था। उसका पूरी तरह से बहिष्कार होना चाहिए।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीफ खाने वाले हैं। गाय को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है। इनकी फिल्में देखना हमारे लिए अपने देवी-देवताओं का अपमान करने जैसा होगा।”
Karan Johar deliberately insulted Sushant Singh Rajput in his so called show… Coffee with Karan. He deserves complete Boycott ‼️#BoycottBramhashtra #BoycottBollywood 🔻 pic.twitter.com/TgyYJCQ6ok
— nitin singh (@SinghNitn) September 6, 2022
Alia Bhatt & Ranbir Kapoor r Beef eaters
— nitin singh (@SinghNitn) September 7, 2022
Cow is considered a sacred Goddess in the Hindu Religion.
Watching there films will be like degrading and disrespecting our own God & Goddesses.#BoycottBramhashtra#BoycottBrahamastra#BoycottBollywood#ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार pic.twitter.com/g1YjAq4038
एक और यूजर ने लिखा, “हम सनातनी हिंदू अपनी एकता से इस फिल्म को भी मिट्टी में मिला देंगे।”
#ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार
— शुभावस्तु हिन्दुत्वादी (@shubha_hindu) September 7, 2022
फिल्म ब्रह्मास्त्र का बहिष्कार करने में कौन-कौन साथ दे रहे हैं और कौन – कौन तैयार हैं . ??
9 सितंबर को रिलीज हो रहा है लेकिन हम सनातनी हिंदू अपनी एकता से इस फिल्म को भी मिट्टी में मिला देंगे !#BoycottBramhashtra pic.twitter.com/QWc5WmYV27
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध रणबीर ‘बीफ’ टिप्पणी को लेकर हो रहा है। इसमें उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बीफ लवर बताया था। साथ ही आलिया ने भी हाल ही में कहा था कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, वो फिल्म देखने मत जाएँ।
हालाँकि विरोध के बाद वे उज्जैन के जिला अधिकारी आशीष सिंह के घर रुके। ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है।