Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजएक हाथ में कट्टा, दूसरे में केक: अफजल सर ने इस तरह मनाया 'टीचर्स...

एक हाथ में कट्टा, दूसरे में केक: अफजल सर ने इस तरह मनाया ‘टीचर्स डे’, बिहार पुलिस बंदूक को ‘एयर गन’ बताने में जुटी

टीचर्स डे के मौके पर अफजल ने बच्चों के सामने ही कट्टा दिखाते हुए फोटो खिंचवाईं थी और हर एंगल से अपनी वीडियो बनवाई थी। यही वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बिहार के सारण जिले में टीचर्स डे के मौके पर केक के साथ कट्टा लेकर फोटो खिंचाने वाला एक टीचर हिरासत में लिया गया है। टीचर की पहचान अफजल के तौर पर हुई है। वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है।

टीचर्स डे के मौके पर अफजल ने बच्चों के सामने ही कट्टा दिखाते हुए फोटो खिंचवाईं थी और हर एंगल से अपनी वीडियो बनवाई थी। यही वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वीडियो में उसके साथ छात्र-छात्राएँ, छोटी बच्ची सभी मौजूद दिखते हैं। वहीं सामने रखे केक पर ‘अफजल सर’ लिखा है। छात्र उससे केक काटने को कहते हैं जिसके बाद वो कट्टे के साथ केक को काटता है।

पुलिस पर लगे अफजल को बचाने के आरोप

बता दें कि ये पूरा मामला मांझी थाना के शनिचरा बाजार से सामने आया है। अफजल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध केस तो दर्ज किया है। लेकिन पुलिस पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि वो इस केस को रफा-दफा करना चाहते हैं।

मांझी के थानाध्यक्ष का जहाँ कहना है कि वो वायरल वीडियो के आधार पर उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। अभी यही पता चला है कि शिक्षक के द्वारा एयर गन दिखाया गया। मामले की जाँच की जा रही है।

वहीं सोशल मीडिया पर उत्कर्ष सिंह इस मामले पर ध्यान दिलवाते हैं कि जो बंदूक एयरगन कहकर पेश की जा रही है और जो वीडियो अफजल लहरा रहा है वो दोनों अलग हैं।

अपने ट्वीट में उत्कर्ष ने कहा, “छपरा का टीचर अफजल शिक्षक दिवस पर कट्टा से केक काट रहा था, वीडियो और फोटो वायरल हो गई। अब पुलिस कह रही है कि टीचर के पास से एयरगन बरामद हुई है तो कोई कार्रवाई नहीं बनती। मैंने थानेदार से पूछा कि दोनों हथियार तो अलग है, आपने मिलान किया? साहब ने फोन ही काट दिया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -