इंग्लैंड के लेस्टर (Leicester) में हिंदुओं पर हमले के बीच इस्लामी स्कॉलर मोहम्मद हिजाब (Mohammed Hijab) को हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते और मुस्लिमों को हिंदुओं पर हमला करने के लिए उकसाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह नकाबपोश कट्टरपंथी मुस्लिमों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है।
मोहम्मद हिजाब (Mohammed Hijab) अपने चाहने वालों के लिए यूट्यूब वीडियो भी बनाता है। काफी फेमस भी है वो कट्टरपंथियों के बीच। लेस्टर (Leicester) में हिंदुओं पर हमले के भड़कावे के लिए उसने ‘हिंदुत्व’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया।
स्थानीय हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए और उन पर हमला करने के लिए यह मोहम्मद हिजाब ही था, जिसने कट्टरपंथी मुस्लिमों को उकसाया। उसके उकसावे के बाद वीडियो के अंत में सभी को जोर-जोर से अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
Muslim fundamentalist Mohammed Hijab who previously had led violence against Jews in London, is now in #Leicester with a mob of masked men and planning similar assault on local Hindu community.
— World Hindu Council (@WldHinduCouncil) September 20, 2022
We demand arrest of Mohammed Hijab immediately.@leicspolice pic.twitter.com/Nl8kmupY5b
वर्ल्ड हिंदू काउन्सिल (World Hindu Council) नाम के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। उन्होंने लिखा, “मुस्लिम कट्टरपंथी मोहम्मद हिजाब ने इससे पहले लंदन में यहूदियों के खिलाफ कट्टरपंथियों को हिंसा के लिए उकसाया था। वह अब लेस्टर में नकाबपोश लोगों की भीड़ के साथ है और स्थानीय हिंदुओं पर हमले की योजना बना रहा है। हम मोहम्मद हिजाब की तुरंत गिरफ्तारी की माँग करते हैं।”
मोहम्मद हिजाब (Mohammed Hijab) की भड़काऊ भीड़ वाले वीडियो में आप एक कट्टरपंथी इस्लामी को सुन सकते हैं, “जब हम उनके पास होते हैं, तो वे (हिंदू) हमसे डरते हैं।” इस पर हिजाब ने कहा, “वे जानते हैं कि हम सच्चाई से अच्छे से वाकिफ हैं। इज्जत चाहिए तो इज्जत करना सीखो।”
भीड़ की सनक को देखते हुए मोहम्मद हिजाब ने इसके बाद धमकी देते हुए कहा, “हिंदुत्व (हिंदू), आप गैंगस्टर की तरह काम करने की कोशिश कर रहे हैं… फिर कभी उस तरह से बाहर न आएँ (लेस्टर में हिंदुओं के विरोध का जिक्र करते हुए)। क्या आप समझे? क्या वे फिर से बाहर आने वाले हैं?”
इसके बाद भीड़ अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने लगती है। तभी मोहम्मद हिजाब फिर कहता है, “अगर हिंदुओं ने उनके साथियों (कट्टरपंथी मुस्लिमों) द्वारा की गई हिंसा का विरोध करने की कोशिश की तो वह और उनके समर्थक वहाँ मौजूद होंगे।”
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी हिजाब को नकाबपोश इस्लामी कट्टरपंथियों की एक उन्मादी भीड़ का नेतृत्व करते हुए देखा गया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “लेस्टर में गश्त के दौरान मुस्लिम।”
यहाँ भी मोहम्मद हिजाब (Mohammed Hijab) ने नास्तिकों और मजहब का त्याग करने वालों को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काया। उसने कहा कि उन्हें हिंदुओं पर निशाना साधते हुए उन पर मजाक का एक पूरा वीडियो बनाना चाहिए।
आपको बता दें कि सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट (सीएसटी) ने मोहम्मद हिजाब को 2021 में एक प्रभावशाली इस्लामी यूट्यूबर बताया था। वह इससे पहले लंदन में इजरायल विरोधी प्रदर्शन का हिस्सा था, जिसमें उसने कुत्तों और यहूदियों को मारने की धमकी दी थी।
This video features Mohammed Hijab who tells a police inspector that if they don’t put the dogs away, he’ll kill them. Members of the march call for the blood of Jews.
— David Atherton (@DaveAtherton20) August 25, 2022
Police did nothing. https://t.co/skdYOYwF39
एक वीडियो में मोहम्मद हिजाब एक पुलिस निरीक्षक से कहता है कि अगर वे कुत्तों को दूर नहीं रखेंगे, तो वह उन्हें मार डालेगा।
बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद लेस्टर शहर में अशांति फैलाने के आरोप में 28 अगस्त से अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से दो लोगों को शनिवार (17 सितंबर 2022 ) और रविवार (18 सितंबर 2022) को गिरफ्तार किया गया था। लेस्टर पुलिस ने सोमवार (19 सितंबर 2022) को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।