Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजकई पीड़ित तो अब जिंदा भी नहीं... : जिस प्रोफेसर का 12 साल पहले...

कई पीड़ित तो अब जिंदा भी नहीं… : जिस प्रोफेसर का 12 साल पहले कट्टरपंथियों ने काटा था हाथ, उन्होंने PFI बैन होने पर कहा- ‘अब मैं बस मौन रहना चाहता हूँ’

टीजे जोसेफ ने कहा कभी-कभी चुप रहना बोलने से बेहतर होता है। शांत और सरल स्वभाव वाले प्रो जोसफ ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वे केंद्र सरकार की मंशा भली-भांति समझ रहे हैं, पर अभी कोई नजरिया व्यक्त नहीं करना चाहेंगे।

मोदी सरकार द्वारा हाल ही में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) पर 5 सालों का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उस प्रोफेसर का बयान सामने आया है, जिनका 12 वर्ष पूर्व 4 जुलाई 2010 को पीएफआई के लोगों ने हाथ काट दिया था। प्रोफेसर का नाम टीजे जोसेफ है। पैगंबर मोहम्मद के अपमान के आरोप में उन पर हमला हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर टी जे जोसेफ ने पीएफआई प्रतिबंधित होने पर कहा, “मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूँ। PFI के कई पीड़ित तो आज जिंदा भी नहीं रहे होंगे। मैं उन पीड़ितों को याद करते हुए मौन रहना चाहता हूँ।”

उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी चुप रहना बोलने से बेहतर होता है। शांत और सरल स्वभाव वाले प्रो जोसफ ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वे केंद्र सरकार की मंशा भली-भांति समझ रहे हैं, पर अभी कोई नजरिया व्यक्त नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि वे इस मामले में खुद भी पीड़ित रहे हैं।

पैगंबर मोहम्मद के अपमान के आरोप में काटा हाथ

साल 2010 में प्रोफेसर टीजे जोसेफ न्यूमैन कॉलेज में पढ़ाते थे। यह केरल के लडुक्की जिले के थोडूपुझा क्षेत्र में आने वाला एक नामी कॉलेज है। कट्टरपंथियों का आरोप था कि प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में पैगंबर मोहम्मद के नाम का इस्तेमाल करके उनका अपमान किया। हालाँकि प्रोफेसर ने सफाई देते हुए कहा था कि पेपर में जिस प्रश्न पर बवाल हुआ उसे प्रसिद्ध लेखक पीटी कुंजू मोहम्मद की किताब से लिया गया था।

टीजे जोसेफ की सफाई के बावजूद भी कट्टरपंथीयों ने 4 जुलाई 2010 को एक हमले में उनका हाथ काट दिया। उन पर 7 लोगों ने हमला किया था, जिसमें से मुख्य आरोपित का नाम नजीब था। इस मामले में साल 2015 में इस केस में PFI के 13 सदस्यों को NIA कोर्ट ने सजा सुनाई थी।

उलटे हाथ से लिखी आत्मकथा

आपको बताते चलें कि टी जे जोसेफ राइट हेंडर थे, लेकिन जब उनका सीधा हाथ काटा गया। उसके बाद से ही वे बाएँ हाथ से लिखने की प्रेक्टिस करने लगे थे। उन्होंने हमले के 10 साल बाद एक आत्मकथा अपने उलटे हाथ से लिखी। उनकी आत्मकथा को इंग्लिश में भी ‘ए थाउजेंड कट्स’ नाम से प्रकाशित किया गया।

इस आत्मकथा में प्रोफेसर ने बताया है कि कैसे उस समय कॉलेज प्रशासन से लेकर उनके तमाम सहयोगियों और यहाँ तक कि चर्च ने भी उनका साथ छोड़ दिया था और उसी डिप्रेशन में उनकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। बताया यह भी जा रहा है कि प्रोफेसर जोसेफ ने ‘भ्रान्तनु स्तुति’ नाम से दूसरी किताब भी प्रकाशित की है। यह किताब उनके द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र में पूछे गए विवादित सवाल पर आधारित है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।
- विज्ञापन -