विगत सप्ताह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपने घर पर खाना खाने के लिए आमंत्रित करने वाले ऑटो ड्राइवर विक्रम दंतानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में भाजपा की भगवा टोपी लगाए हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को पीएम मोदी का फैन भी बताया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक रैली को संबोधित करने के लिए अहमदाबाद पहुँचे थे। जहाँ, पीएम मोदी को सुनने के लिए विक्रम दंतानी इस रैली में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में दंतानी ने खुद को प्रधानमंत्री का फैन बताते हुए कहा है कि वह हमेशा से भाजपा के वोटर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दंतानीवास इलाके से हैं, जो कि भाजपा का पारंपरिक गढ़ रहा है।
मीडिया से बात करते हुए विक्रम दंतानी ने कहा कि आज पीएम मोदी की रैली में दंतानीनगर से लोगों से भरी एक बस आई थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि केजरीवाल उनके घर आने पर राजनीति करेंगे। ऑटो ड्राइवर विक्रम दंतानी ने यह भी खुलासा किया कि अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल को उनके द्वारा निमंत्रण दिया जाना पहले से निश्चित था। उन्होंने केवल वही किया है जो ऑटो-रिक्शा संघ ने उन्हें करने के लिए कहा था।
इंडिया टीवी ने इस खुलासे को शेयर करते हुए लिखा, “गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल… जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक। बोला- अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते।”
#BreakingNow: गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल…जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक
— India TV (@indiatvnews) September 30, 2022
‘अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते..’
देखिए, ऑटो चालक विक्रम दत्तानी ने और क्या कहा ?#Gujarat #AAP #BJP @nirnaykapoor pic.twitter.com/Q4hqIRZ9gC
गौरतलब है कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। यानी चुनाव में कुछ ही महीनों का समय है। ऐसे में, यह लगता है कि प्लानिंग के तहत अरविंद केजरीवाल का ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने जाना गुजरात के लोगों की भावनाओं से जुड़ने के लिए खेला गया एक खेल था। जिसमें वह पूरी तरह सफल भी हो गए थे। लेकिन, अब उनकी सच्चाई सामने आ गई है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने पंजाब की नकल करते हुए गुजरात में भी ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाया था। दरअसल, पंजाब चुनाव से पहले आयोजित मीटिंग में एक ऑटो ड्राइवर ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया था। जिसका वीडियो आम आदमी पार्टी ने जमकर प्रचारित किया था। हालाँकि, बाद में यह बात सामने आयी थी कि ऑटो ड्राइवर आम आदमी पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है।
Delhi CM @ArvindKejriwal accepts a Dinner Invitation from an Autorickshaw Driver of Gujarat ❤️#TownhallWithKejriwal pic.twitter.com/0lf5kS5rkn
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2022
ठीक ऐसा ही, पीआर स्टंट गुजरात में आम आदमी पार्टी की बैठक में भी हुआ। जहाँ एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद, केजरीवाल उत्साहित होकर उसके घर जाने को तैयार दिखाई दिए थे। इस पूरी बातचीत का वीडियो आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लेकर तमाम सोशल साइट्स पर शेयर किया गया था। इस वीडियो से यह बताने का प्रयास किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है।