कनाडा के ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क के साइन बोर्ड को नुकसान पहुँचाने का मामला सोशल मीडिया से प्रकाश में आया है। कुछ तस्वीरें शेयर हो रही हैं जिसमें एक तरफ पार्क का पूरा साइन बोर्ड दिख रहा है और दूसरी जगह खाली बोर्ड है जिस पर से पार्क का नाम उजाड़ दिया गया है।
ट्विटर पर इस घटना का जिक्र कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग @HCI_Ottawa) द्वारा किया गया है। उन्होंने ये दोनों तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
“हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में घृणा अपराध (हेट क्राइम) की निंदा करते हैं। साथ ही कनाडाई अधिकारियों से और पील पुलिस से आग्रह करते हैं कि वो इस मामले की जाँच करें और आरोपितों के विरुद्ध पर्याप्त कार्रवाई की जाए।”
We condemn the hate crime at the Shri Bhagvad Gita Park in Brampton. We urge Canadian authorities & @PeelPolice to investigate and take prompt action on the perpetrators @MEAIndia @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/mIn4LAZA55
— India in Canada (@HCI_Ottawa) October 2, 2022
बता दें कि भारतीय उच्चायोग ने अकेले पार्क के साइन बोर्ड क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं दी। उनके अलावा मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इसका जिक्र किया था। साथ ही आश्वासन दिया था कि पुलिस इस पूरे मामले को सुलझाने में प्रयासरत है। हालाँकि जब जाँच पूरी हुई तो पील पुलिस ने बोर्ड क्षतिग्रस्त किए जाने की बात को पूरी तरह नकार दिया।
पुलिस ने नकारा दावा
पील पुलिस के ट्विटर से ट्वीट किया गया कि ब्रैम्पटन के श्री भगवद गीता पार्क के पर्मानेंट साइन पर शब्द लिखे जाने अभी बाकी हैं। ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि वहाँ पर पर्मानेंट साइन को या पार्क के स्ट्रक्चर को क्षतिग्रस्त किया गया है। वो अस्थायी पार्क साइन बोर्ड था जिसे नामकरण दिन पर इस्तेमाल किया गया था।
– Shri Bhagavad Gita Park, #Brampton
— Peel Regional Police (@PeelPolice) October 2, 2022
– Permanent sign is still waiting for the lettering to be applied
– There was no evidence of vandalism to the permanent sign or any park structure
– It was a temporary park sign used in the park naming ceremony
– PR22035311
उल्लेखनीय है कि कनाडा के श्री भगवद गीता पार्क का नाम पिछले ही हफ्ते बदला गया था। पहले इसे ट्रॉयर्स पार्क (Brampton’s Troyers Park) के नाम से जाना जाता था। पार्क 3.75 एकड़ में फैला है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की रथ के साथ मूर्ति है। इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्ति लगी हुई है। इस पार्क का नाम श्री भगवद गीता पार्क होने से हिंदू समुदाय में खुशी थी। मगर कुछ ही दिन में ऐसी खबर आ गई जिसने हिंदुओं को आहत किया।
स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया
इससे पूर्व कनाडा स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को टोरंटो में निशाना बनाया गया था। वहाँ खालिस्तानी तत्वों ने मंदिर के दरवाजों पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।
Unprovoked defacement of #HinduTemple in Canada. Can @PierrePoilievre assure his Conservatives wouldn’t indulge in identity-politics? Can his deputy @TimUppal condemn this act unequivocally & assure that he’d not overlook Khalistan extremism when in power?pic.twitter.com/g5lyOILl4Y
— Puneet Sahani (@puneet_sahani) September 14, 2022