Monday, May 6, 2024
Homeराजनीति'जब CM अस्पताल में थे तब आदित्य स्विट्जरलैंड के पब में मस्ती कर रहे...

‘जब CM अस्पताल में थे तब आदित्य स्विट्जरलैंड के पब में मस्ती कर रहे थे’: ठाकरे गुट पर भड़के शिवसेना सांसद, कहा- युवराज के साथ महिला MP भी थीं

खुद को कटप्पा बताए जाने पर दशहरा रैली में शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर भी पलटवार किया। सीएम शिंदे ने कहा था, "वे मुझे कटप्पा कह रहे हैं। यहाँ तक कि कटप्पा का आत्म-सम्मान था और आपकी (उद्धव) तरह दोहरा मापदंड नहीं था।" इस रैली में बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे भी मंच पर उपस्थित थे।

महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में मंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को लेकर एक सांसद ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। सांसद ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती थे, तब आदित्य स्विट्जरलैंड (Switzerland) में एक महिला सांसद के साथ सैर कर रहे थे।

लोकसभा सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने आदित्य ठाकरे को ‘युवराज’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्यावरण पर बात करके आदित्य ठाकरे इंडस्ट्री संबंधी विदेश दौरा किया और वहाँ अपने साथ एक महिला सांसद को भी ले गए थे।

सांसद शेवाले ने कहा, “जब सीएम (उद्धव ठाकरे) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब युवराज (आदित्य ठाकरे) घूम रहा था और स्विट्जरलैंड के पब में आनंद ले रहा था। उन्होंने पर्यावरण के बारे में बात की, लेकिन उनका यह विदेश दौरा उद्योग से संबंधित था।”

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे 22 मई 2022 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) में महाराष्ट्र पैवेलियन का उद्घाटन करने के लिए स्विट्जरलैंड गए थे। दरअसल, शिवाले का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknarh Shinde) पर निशाना साधा था।

रैली में सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था, “मुझे केवल एक चीज पर गुस्सा आता है कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जिन लोगों को मैंने (राज्य की) जिम्मेदारी दी, वे ‘कटप्पा’ बन गए और हमें धोखा दिया। वे सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूँगा।”

उधर खुद को कटप्पा बताए जाने पर दशहरा रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करने वाले शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर भी पलटवार किया था। सीएम शिंदे ने कहा था, “वे मुझे कटप्पा कह रहे हैं। यहाँ तक कि कटप्पा का आत्म-सम्मान था और आपकी (उद्धव) तरह दोहरा मापदंड नहीं था।” इस रैली में बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के बेटे जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) भी मंच पर उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इस साल जून में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायक उद्धव ठाकरे से अलग हो गए थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से शिंदे गुट दावा करता है कि असली शिवसेना का नेतृत्व उनके पास है, जबकि उद्धव ठाकरे अपने गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -