Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसोमालिया के होटल में इस्लामी आतंकी हमला, 9 की मौत और 47 घायल: पीड़ितों...

सोमालिया के होटल में इस्लामी आतंकी हमला, 9 की मौत और 47 घायल: पीड़ितों में कई स्कूली छात्र भी, 4 आतंकियों ने बरपाया कहर

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि कार विस्फोटक से भरी हुई थी। इसके बाद, तीन बंदूकधारी आतंकी होटल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया के सबसे बड़े शहरों में से एक किसमायो के एक होटल पर हुए हमले में 47 लोग घायल हुए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को भारतीय समयानुसार देर रात 12:45 पर हुआ है। चूँकि, यह हमला स्कूल के पास हुआ है, इसलिए इसमें कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है। इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसमायो के तवाकल होटल में हुआ यह हमला आत्मघाती हमला था। इसमें, कार सवार एक आतंकी ने कार को होटल के गेट से टकरा दिया जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से आसपास की दुकानों और बिल्डिंग्स को काफी नुकसान हुआ है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि कार विस्फोटक से भरी हुई थी। इसके बाद, तीन बंदूकधारी आतंकी होटल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद, सुरक्षा अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकियों को मार गिराया है।

किसमायु के सुरक्षा अधिकारी फराह मोहम्मद ने कहा है कि यह हमला तब हुआ जब होटल में आतंकी संगठन अल शबाब से लड़ने की प्लानिंग के लिए एक मीटिंग चल रही थी। इसलिए, ऐसा कहा जा रहा है कि हमलावरों ने यहाँ मीटिंग कर रहे सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाते हुए ही विस्फोट किया है।

इस पहले को लेकर जुबालैंड के सुरक्षा मंत्री युसुफ हुसैन धूमल ने कहा है कि इस हमले में चार आतंकी शामिल थे। इनमें से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि एक आतंकी की मौत बम विस्फोट से हो गई।

सुरक्षा मंत्री धूमल ने यह भी कहा है कि इस विस्फोट में छात्रों और नागरिकों सहित नौ लोग मारे गए हैं जबकि 47 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर है ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। चूँकि, जिस होटल में हमला हुआ है वह स्कूल के पास था। इसलिए, कई छात्र भी घायल हुए हैं।

बता दें, सोमालिया में बीते एक दशक से अल शबाब ऐसे हमले करता आ रहा है। इस्लामिक आतंकी संगठन अल शबाब के हमले से बीते एक दशक में हजारों लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में अगस्त में अल शबाब ने मोगादिशू के हयात होटल पर हमला किया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे जबकि 117 घायल हुए थे। साल 2019 में भी अल शबाब ने किसमायो के एक होटल पर इसी तरह से हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए और 56 घायल हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -