दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरें छापने की अपील की थी। गुजरात चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान को भाजपा ने आड़े हाथों लिया। अब कॉन्ग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने केजरीवाल के बयान को आगे बढ़ाते हुए एक नया विवाद पैदा कर दिया। इन साहब को अल्लाह चाहिए नोटों पर।
सलमान अनीस सोज ने कहा कि अगर लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं, तो अल्लाह, जीसस और बुद्ध को शामिल करने से और भी अधिक समृद्धि आएगी। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस बयान को लेकर जमकर क्लास लगाई है।
Dear @ArvindKejriwal: If Laxmi and Ganesh can bring prosperity, then we should make sure we get even more prosperity and include Allah, Jesus, Guru Nanak, Buddha and Mahavira too. https://t.co/CCS7LZpgLx
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) October 26, 2022
एक टिवटर यूजर आरोही त्रिपाठी ने कहा, ”कृपया हमारी जानकारी के लिए अल्लाह की तस्वीर शेयर करें।”
Please share Allah’s pic for consideration
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) October 26, 2022
वहीं एक यूजर कामिर खान ने तो सोज को ट्वीट डिलीट करने की ही सलाह दे दी।
You should delete this tweet. I think you can understand the reason from comments you are getting below. https://t.co/ekqSiq572R
— Omair khan (@omairkhan04) October 26, 2022
एक यूजर पदमजा ने कहा कि आप विरोध कीजिए लेकिन सेंसिबल भी बनिए। आप अल्लाह की फोटो कहाँ से लाएँगे।
You oppose but be sensible.
— Padmaja 🇮🇳 (@prettypadmaja) October 27, 2022
Where will you get the picture of Allah from?
कॉन्ग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केजरीवाल के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ”मैं उनके बयान के खिलाफ नहीं हूँ। भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है और महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले हम उनसे प्रार्थना करते हैं। वह अपनी ओर से सही हैं।”
I’m not against his statement.Lord Ganesh&Goddess Laxmi have special place in Indian culture&before doing important work we pray to them. So he’s right on his part: Cong MP Manish Tewari on Delhi CM Kejriwal’s appeal for Goddess Laxmi-Lord Ganesh photos in Indian currency notes pic.twitter.com/VGR2mEPAuT
— ANI (@ANI) October 27, 2022
दरअसल केजरीवाल ने केंद्र सरकार से महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें लगाने की अपील की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “अगर नोटों पर देवता हों तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी समृद्धि की देवी हैं और भगवान गणेश मुसीबतों को दूर रखने वाले देवता हैं।”