Tuesday, November 19, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'The Vaccine War...एक युद्ध की सच्ची कहानी' : विवेक अग्निहोत्री ने जारी किया नई...

‘The Vaccine War…एक युद्ध की सच्ची कहानी’ : विवेक अग्निहोत्री ने जारी किया नई फिल्म का पोस्टर, पहली बार 11 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी कोई मूवी

विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "पेश है 'द वैक्सीन वॉर'- एक ऐसे युद्ध की अविश्वसनीय सच्ची कहानी जिसे आप नहीं जानते थे कि भारत कैसे लड़ा है और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों से जीता है। यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी। कृपया करके हमें अपना आशीर्वाद दें।"

क​श्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के सितारे बुलंदी पर हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का नाम ‘द वैक्सिन वॉर’ (The Vaccine War) है। फिल्ममेकर ने आज (10 नवंबर 2022) अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘द वैक्सिन वॉर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया।

इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “पेश है ‘द वैक्सीन वॉर’- एक ऐसे युद्ध की अविश्वसनीय सच्ची कहानी जिसे आप नहीं जानते थे कि भारत कैसे लड़ा है और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों से जीता है। यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी। कृपया करके हमें अपना आशीर्वाद दें।”

एक दूसरी पोस्ट में डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार कोई फिल्म एक साथ 11 भाषाओं में रिलीज हो रही है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक के साथ लाने के लिए ये उनकी नई पहल है।

आपको बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के पोस्टर पर एक वैक्सीन की बॉटल दिखाई दे रही है। इस पर लिखा है, “आई एम बुद्धा प्रेजेंट्स द वैक्सीन वॉर… ए फिल्म बाय विवेक अग्निहोत्री एंड प्रोड्यूस बाई पल्लवी जोशी। इसके नीचे भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी बना हुआ है।” पोस्टर में लिखा है, “ट्रू स्टोरी।” यानी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह इसे भी सच्ची घटना पर बनाया गया है।

‘द वैक्सिन वॉर’ फिल्म को विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी प्रोड्यूस कर रही हैं। यह हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी में 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

फिल्ममेकर ने इससे पहले भी एक और ट्वीट किया था। 10 नवंबर 1973 में जन्मे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “गुड मॉर्निंग, हर सुबह जब सूरज उगता है और जैसे ही हम जागते हैं, पुराना सब खत्म हो जाता है और एक नया जीवन शुरू होता है। हर साँस के साथ पुरानी चीजें खत्म होती जाती हैं और एक नया जीवन शुरू होता है। हर नए विचार के साथ एक नए जीवन की शुरुआत होती है। जीवन हर पल है, हर पल एक नया जन्म है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बीजेपी को बदनाम करने के चक्कर में एक-दूसरे की पतलून उतार रहे कॉन्ग्रेस विधायक: एक ने कहा- कर्नाटक सरकार गिराने को ₹100 करोड़ का...

मांड्या से कॉन्ग्रेस विधायक रविकुमार गनिगा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए कॉन्ग्रेस विधायकों को ₹100 करोड़ का ऑफर दिया।

The साबरमती Report: जरूर देखने के 7 कारण, 7 कारण इग्नोर करने के… और विवाद वाले 3 सीन

मारे गए 59 लोगों में से 41 का नाम ही अभी तक सार्वजनिक। अगर चाहते हैं कि बाकी 18 लोग अज्ञात बन कर न रह जाएँ - तो देखिए The साबरमती Report

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -