श्रद्धा वाकर (Shraddha walker) की हत्या से पूरा देश सन्न है। आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पत्रकार एक व्यक्ति से पूछ रहा है कि वह आफताब का चेहरा ढकने की कोशिश क्यों कर रहे थे। इस पर वह व्यक्ति भड़क गया और नमाज, मस्जिद और लोगों को परेशानी होने की बात करने लगा। इस वीडियो में एक व्यक्ति कॉन्ग्रेस का झंडा लिए हुए भी नजर आ रहा है।
यह वीडियो ABP न्यूज़ ने मंगलवार (15 नवम्बर 2022) को शेयर किया है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर महरौली के जंगल में गई थी, जहाँ उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। वीडियो में एबीपी न्यूज के पत्रकार महरौली थाने के बाहर से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जंगल से आफताब को लेकर जब पुलिस की टीम थाने लौटती है तो वाहन के पास इस्लामी पहनावे में दिख रहा एक व्यक्ति गमछे से शीशे को ढकने की कोशिश करता है। वह पुलिस वाहन के साथ तब तक दौड़ता रहा, जब तक वह थाने के गेट के भीतर नहीं घुस जाती।
आप वीडियो की शुरुआत में इस्लामी पहनावे वाले इस व्यक्ति की हरकत देख सकते हैं। वीडियो के 1:50वें मिनट पर जब ABP न्यूज का रिपोर्टर उस व्यक्ति से उसका नाम पूछता है तो वह जवाब में कहता है, “बोलिए क्या करना है।” जब उससे आफताब के चेहरे को ढकने की कोशिश करने की वजह पूछी तो वह कहता है कि आप लोग महरौली की पब्लिक को परेशान कर रहे हैं। फिर वह व्यक्ति कहता है कि वह नमाज पढ़ने जा रहा है। यह रास्ता मस्जिद को जाता है। साथ ही पत्रकारों पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाने लगता है।
चेहरे ढकने के आरोपों को खारिज करते हुए वह व्यक्ति कहता है कि वह आरोपित को नहीं जानता। इसके बाद मस्जिद जाने की बात कह कर वह वहाँ से निकल जाता है। इस दौरान दाढ़ी वाला एक बुजुर्ग भी उसके पीछे खड़े दिख रहे हैं। बार बार पूछे जाने पर भी उसने अपनी पहचान नहीं बताई। वीडियो में पत्रकार के पीछे से एक व्यक्ति कॉन्ग्रेस का झंडा लेकर गुजरता हुआ भी दिख रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या और लाश के 35 टुकड़े काटने के आरोप में आफ़ताब को गिरफ्तार किया है। इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आफ़ताब के मुस्लिम के बजाए पारसी होने की भी अफवाह उड़ाई थी, जो बाद में आधारहीन साबित हुई थी।