हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर पर शुक्रवार (18 नवंबर 2022) को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) जो अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) बन चुकी है, के समर्थकों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि बीआरएस समर्थकों ने भाजपा सांसद के घर में घुस कर उत्पात मचाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हमले का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बीआरएस का झंडा लेकर कुछ लोग अरविंद धर्मपुरी के घर पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Telangana: BJP MP Arvind Dharmapuri’s residence in Hyderabad attacked and vandalised allegedly by TRS supporters. Details awaited. pic.twitter.com/MYokgY6HGr
— ANI (@ANI) November 18, 2022
पुलिस की मौजूदगी में तोड़-फोड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी हंगामा कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बीआरएस समर्थक पुलिस की मौजूदगी में अपना उत्पात जारी रखते हैं। बीजेपी सांसद अरविंद ने दावा किया है कि घर की खिड़कियों, गाड़ियों और दूसरे सामान के साथ-साथ भगवान की मूर्तियों को भी निशाना बनाया गया है। वीडियो में नजर आ रहे लोग जय तेलंगाना के नारे लगाते सुने जा रहे हैं। भीड़ में शामिल कुछ लोग सांसद के घर पर पत्थर फेंकते हुए भी नजर आ रहे हैं।
केसीआर की बेटी ने करवाया हमला?
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने हमले का आरोप बीआरएस की एमएलसी और केसीआर की बेटी कल्वाकुंतला कविता पर लगाया है। उन्होंने कहा कि कल्वाकुंतला कविता के कहने पर ही टीआरएस (अब बीआरएस) के गुंडों ने उनके आवास पर हमला किया।
के. कविता ने घमंड में आकर TRS के गुंडों को मेरे आवास पर भेजा और हंगामा किया। उन्होंने मेरी 70 साल की मां के सामने फर्नीचर, भगवान की मूर्तियों और कारों को नुकसान पहुंचाया: हैदराबाद स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर TRS समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ करने पर भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी pic.twitter.com/RTkSUSbDFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2022
भाजपा सांसद को चप्पल से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस हमले के पीछे की वजह बीजेपी सांसद धर्मपुरी के कविता को लेकर किए गए एक दावे को माना जा रहा है। धर्मपुरी ने दावा किया था कि सीएम केसीआर की बेटी कविता ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से संपर्क किया था और पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
बीजेपी सांसद धर्मपुरी ने यह भी दावा कि था कि कविता अपने मुख्यमंत्री पिता केसीआर से नाराज चल रही हैं। इसलिए अब कविता ने टीआरएस छोड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा सांसद धर्मपुरी के इस बयान के बाद कल्वाकुंतला कविता भड़क गई थीं। इतना ही नहीं एमएलसी कविता ने भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी को निजामाबाद के चौराहे पर चप्पल से मारने की धमकी भी दी थी।
Strongly condemn attack by TRS goons on Nizamabad MP Shri @Arvindharmapuri garu’s residence. Spoke to him over phone, more power to BJP MP.
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) November 18, 2022
TRS lacks guts to face us democratically & so is engaging in physical attacks and bullying. Don’t assume BJP’s patience as our incompetence. pic.twitter.com/VfO6IunXSb
हमले को लेकर भाजपा नेताओं ने रोष प्रकट किया है। तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय कुमार ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि टीआरएस में लोकतांत्रिक रूप से बीजेपी का सामना करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए इस तरह के हमलों का सहारा लिया जा रहा है।