देश के सबसे लोकप्रिय नेता और तीन बार प्रधानमंत्री पद की शोभा बढ़ाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी पर बायोपिक बनने जा रही है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका अभिनेता पंकज त्रिपाठी निभाने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। फिल्म की घोषणा करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा, “भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है – ये पंक्तियाँ लिखने वाले महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका मुझे बड़े पर्दे पर साकार करने का मौका मिल रहा है। इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ। अटल जल्द है।”
“भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।”
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) November 18, 2022
ये पंक्तिया लिखनेवाले महान नेता श्री.अटल बिहारी वाजपेयी जी कि भूमिका मुझे बड़े पर्देपर साकार करने का अवसर मिल रहा है, ये मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ! #ATAL जल्द ही ।@meranamravi @vinodbhanu @thisissandeeps pic.twitter.com/xnl1sT0Ke9
फिल्म को लेकर पंकज त्रिपाठी ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत के दौरान कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इतनी बड़ी व्यक्तित्व की भूमिका निभाने जा रहा हूँ। अटल जी एक राजनेता होने के साथ-साथ उम्दा लेखक और चर्चित कवि भी थे। उनके पदचिह्नों पर चलना मुझ जैसे अभिनेता के लिए सौभाग्य से कम नहीं है।”
रवि जाधव बना रहे हैं फिल्म
अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर बन रही इस फिल्म के निर्देशक रवि जाधव हैं। रवि मराठी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक हैं। उन्हें 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित होगी। फिल्म को लेकर निर्देशक रवि जाधव ने कहा है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
25 दिसंबर 2023 को रिलीज हो सकती है फिल्म
अटल बिहारी वाजपेयी पर बायोपिक की घोषणा इसी साल 28 जून को हुई थी। लेकिन, उस समय फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। बताया जा रहा है कि रवि जाधव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल 25 दिसंबर पर रिलीज हो सकती है। बता दें कि 25 दिसंबर, 2023 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती भी है।