दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (22 नवंबर 2022) को ओखला के जाकिर नगर स्थित डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों को गिरफ्तार किया। इन चारों पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, ये चारों आरोपित कुतिया के भौंकने से परेशान थे।
छात्रों की इस दरिंदगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक शिकायत के आधार पर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ IPC की धारा 429, 34 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
On the basis of a complaint, FIR was registered earlier under sections 429 and 34 of IPC & 11(1) of the Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960 at New Friends Colony Police Station in Delhi.
— ANI (@ANI) November 22, 2022
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने 19 नवंबर 2022 को इस घटना से संबंधित वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें ये दरिंदे कुतिया को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट जाकिर नगर के 20 छात्रों के समूह ने एक गर्भवती कुतिया को मार डाला, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
Group of 20 students of Don Bosco technical institute Zakir nagar killed a pregnant dog ,no action taken till now @DCPSEastDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/JM1ten2Oyz
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 19, 2022
इस घटना के सामने आए वीडियो में गर्भवती कुतिया टिन शेड के अंदर बैठी हुई है। इस कुतिया पर वहाँ मौजूद लड़के लगातार वार करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है की एक हाथ में रॉड लिए हुए एक लड़का टिन शेड के अंदर जाता है। इसके बाद, वहाँ मौजूद अन्य लोग कुतिया को मारने के लिए कहते हैं। इसके बाद लड़के कुतिया को घसीट कर मैदान के बाहर फेंकते हुए दिख रहे हैं।
पत्रकार श्रेया अग्रवाल ने सोमवार (21 नवंबर 2022) को इस घटना को लेकर सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। उन्होंने बताया कि यह घटना 30 अक्टूबर 2022 की है। दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के 20 युवकों के एक समूह ने एक गर्भवती कुतिया को पीट-पीट कर मार डाला।
Thread (1/n)
— Shreya Agarwal (@shreyagarwal_12) November 21, 2022
On Oct 30 a pregnant dog was mauled and beaten to death by a group of 20 young men from the Don Bosco Technical Institute in Delhi’s Zakir Nagar area. But did you know that it was allegedly on instructions of Father Abhay of the said Institute?
Read for details. pic.twitter.com/fBliWu6oIe
पत्रकार ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि संस्थान के फादर अभय के निर्देश पर ऐसा किया गया था। जब मामले की गहराई से पड़ताल की तो ये चौंकाने वाले विवरण सामने आए। जबकि मुख्यधारा का मीडिया लिखता रहा है कि यह अपराध छात्रों के एक समूह द्वारा किया गया था।
प्राथमिकी में कहा गया है कि अंकित और उसके भाई जैरोम की उपस्थिति में यह अपराध किया गया था। इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यह संस्थान के प्रमुख फादर अभय के निर्देश पर किया गया था। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भाई अंकित और जैरोम स्टाफ सदस्य हैं न कि छात्र।
हालाँकि, किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 15-20 पुरुषों ने इस हत्या को अंजाम दिया है, लेकिन फादर ने केवल दो नामों का उल्लेख किया। इस मामले में संस्थान के प्रमुख और कर्मचारियों के सदस्यों की संलिप्तता के महत्वपूर्ण विवरण को छिपाकर जानबूझकर जाँच को गुमराह करने की कोशिश की।
बता दें कि हैदराबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ आरोपित ने पहले तो कुत्ते के पिल्ले को रस्सी से बाँध कर पेड़ से लटका दिया। इसके बाद चौथी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपित की मानसिक हालत कमजोर बताई जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था। हालाँकि, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।