गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। देहगाम सीट से पूर्व विधायक कामिनी बा राठौड़ ने मंगलवार (22 नवंबर 2022) को कॉन्ग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही कामिनी बा (Kamini Ba Rathod) ने कॉन्ग्रेस के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
देहगाम की पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि चुनाव में टिकट देने के लिए उनसे पैसे माँगे गए थे। गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को लिखे पत्र में कामिनी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
Former Congress MLA Kaminiba Rathod joined BJP today in Gandhinagar, Gujarat. pic.twitter.com/pVNDV2Uu6R
— ANI (@ANI) November 22, 2022
अपनी राजनीतिक पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कामिनी बा ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के एक एजेंट ने उन्हें फोन किया और पार्टी टिकट के लिए 1 करोड़ रुपए की माँग की। पूर्व विधायक ने आगे दावा किया कि उन्हें यह भी कहा गया था कि अगर वह कीमत नहीं चुकाती हैं तो वह दहेगाम सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएँगी। कामिनी बा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में दहेगाम सीट पर 2297 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2017 के चुनाव में उन्हें भाजपा के बलराजसिंह चौहान से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा, “11 नवंबर को मुझे फोन आया। एक व्यक्ति ने मुझसे गुजराती में पूछा- कहाँ हो? कहाँ जा रही हो? क्यों भाग रही हो? टेंशन मत लो। टिकट मिल जाएगा। आपका सर्वे ठीक है। सभी स्थानीय पार्षद आपके साथ हैं। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे पता चला है कि गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर अलग तरह से सोचते हैं और वो मुझे टिकट नहीं देना चाहते। सभी नेताओं ने मुझसे कहा था कि हर कोई आपके साथ है और आपको टिकट जरूर मिलेगा।”
कॉन्ग्रेस की पूर्व नेता ने आगे कहा, “इसके बाद मुझे 12 नवंबर को फोन आया कि आपको टिकट देने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आपको टिकट चाहिए तो इसके लिए आपको एक करोड़ रुपए देने होंगे। बाद में, जो व्यक्ति मुझसे गुजराती में बात कर रहा था, वह व्हाट्सएप कॉल कर रहा था और मुझे अपना फैसला जल्दी बताने के लिए कह रहा था।”
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर 2022 को होगी। दो चरणों में 33 जिलों की सभी 182 सीटों पर वोट डाले जाएँगे।