Sunday, May 26, 2024
Homeविविध विषयअन्यआज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक $40 ट्रिलियन की हो जाएगी भारत की...

आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक $40 ट्रिलियन की हो जाएगी भारत की अर्थव्यवस्था: बोले मुकेश अंबानी – यहीं होगी एनर्जी और डिजिटल क्रांति

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा है कि साल 2047 भारत की आजादी का 100वाँ वर्ष होगा तब, देश के सामने आर्थिक विकास का नया आयाम खुलेगा। उन्होंने आगे कहा गेमचेंजर समझी जाने वाली तीन क्रांतियाँ आने वाले दशक में भारत के विकास को नियंत्रित करेंगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। अंबानी ने कहा है कि साल 2047 देश की अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 40 ट्रिलियन डॉलर पर पहुँच जाएगी और भारत की गिनती दुनिया की 3 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगी।

दरअसल, मुकेश अंबानी मंगलवार (22 नवंबर 2022) को गुजरात के गाँधीनगर में पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि भारत अमृत काल के दौरान आर्थिक विकास और अवसरों में अभूतपूर्व उछाल के लिए तैयार है। भारत 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से बढ़कर 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश हो जाएगा।

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा है कि साल 2047 भारत की आजादी का 100वाँ वर्ष होगा तब, देश के सामने आर्थिक विकास का नया आयाम खुलेगा। उन्होंने आगे कहा गेमचेंजर समझी जाने वाली तीन क्रांतियाँ आने वाले दशक में भारत के विकास को नियंत्रित करेंगी। ये क्रांतियाँ क्लीन एनर्जी क्रांति, बायो एनर्जी क्रांति और डिजिटल क्रांति होगीं।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने यह भी कहा है कि क्लीन एनर्जी और बायो एनर्जी द्वारा स्थाई रूप से एनर्जी प्रोडक्शन होगा। साथ ही, डिजिटल रिवॉल्यूशन हमें बेहतर तरीके से एनर्जी इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगी। ये तीनों माध्यम हमारे जीवन को बदल देंगे। क्लीन एनर्जी, बायो-एनर्जी और डिजिटल रिवॉल्यूशन मिलकर भारत और दुनिया को जलवायु संकट से निपटने में मदद करेंगे।

इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के भविष्य के नेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश वैश्विक स्वच्छ और हरित ऊर्जा क्रांति का नेतृत्व करे। उन्होंने इस मिशन में सफलता प्राप्त करने के लिए 3 मंत्र दिए – थिंक बिग, थिंक ग्रीन, और थिंक डिजिटल।

अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के छात्रों को माता-पिता के संघर्षों को याद रखने का संदेश देते हुए कहा कि देश के युवा 4जी और 5जी को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि इस दुनिया में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं है। युवाओं को अपने माता-पिता के संघर्ष और त्याग को नहीं भूलना चाहिए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुस्लिम बस्ती में रहना है तो बनो मुसलमान, हिंदू देवताओं की पूजा बंद करो’ : फतेहपुर के शिव-कविता की घरवापसी की कहानी, 20 साल...

शिव और कविता वाराणसी के रहने वाले थे, लेकिन रोजगार की तलाश में वो फतेहपुर आ गए। यहाँ उन्हें मकान देने वाले अमिल शेख ने मजबूर करके इस्लाम कबूल करवाया।

न निकलें घर से, न समुद्र के आसपास जाएँ: रेमल चक्रवात के भारत आने से पहले PM मोदी ने अधिकारियों से तैयारी का जाना...

चक्रवाती तूफ़ान रेमल के भारत की सीमा से टकराने से पहले जरूरी तैयारियाँ हो रही हैं। पीएम मोदी ने भी इस संबंध में अधिकारियों से मीटिंग की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -