संदेहास्पद स्थिति में मृत मिले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत (Disha Saliyan Death) को लेकर केंद्रीय एजेंसी CBI ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। सारी आशंकाओं को दूर करते हुए CBI दिशा की मौत को एक दुर्घटना बताया है। इसके साथ ही एजेंसी ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह की मौत और दिशा की मौत में कोई कनेक्शन नहीं है।
CBI ने दावा किया है कि दिशा की हत्या नहीं हुई थी। वह नशे की हालत में थी और संतुलन बिगड़ने के कारण 14वीं मंजिल से गिर गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उनकी हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। यह सिर्फ एक दुर्घटना था।
बता दें कि 8 जून 2020 की रात को एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण दिशा की मौत हो गई थी। दिशा की मौत के ठीक छह दिन बाद यानी 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने भी आत्महत्या कर ली थी। दिशा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी थीं। इसके बाद लोगों ने इन दोनों की मौत को एक साजिश बताते हुए CBI जाँच की माँग की थी।
यहाँ तक महाराष्ट्र से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नीतेश राणे ने भी दावा किया था कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह की मौत में कनेक्शन है। दोनों ने दावा किया था कि दिशा की हत्या से पहले उनका रेप किया गया था। जब सुशांत सिंह राजपूत को इसकी जानकारी मिली और वे इसका खुलासा करने वाले थे, उससे पहले ही उनकी भी हत्या कर दी गई।
हालाँकि, CBI के हालिया खुलासे के बाद भी नारायण राणे ने अपनी बात पर टिके हुए हैं। उन्होंने बुधवार (23 नवंबर 2022) को ट्वीट कर कहा, “मैं दिशा मामले में CBI जाँच को दोष नहीं दे रहा। 72 दिन बाद इस मामला में CBI आई। 8 जून से MVA सरकार (उद्धव ठाकरे वाली सरकार) की मदद से ‘सफाई’ इतनी अच्छी तरह से की गई थी कि जब तक सीबीआई आई, तब तक कुछ भी बरामद नहीं किया जा सका। सब कवरअप के मास्टर!”
I don’t blame the CBI for its observations in Disha Salains case.
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 23, 2022
CBI entered only after 72 days. From 8th June the “clean up” was done so well with the help of the MVA Gov that by the time the CBI entered nothing much could be recovered.
Master of all Cover ups!
हालाँकि, CBI इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट कब देगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। बता दें कि दिशा की मौत की जाँच के लिए CBI ने अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया था। इसकी जाँच सुशांत सिंह की मौत की जाँच के साथ ही की जा रही थी। शुरुआत में इस मामले की जाँच मुंबई पुलिस कर रही थी।
नाम नहीं छापने की शर्त पर सीबीआई के एक अधिकारी ने ईटी को बताया, “जाँच में हमें पता चला कि दिशा ने 8 जून की रात अपने जन्मदिन के अवसर पर घर में पार्टी रखी थी। शायद अल्कोहल ज्यादा पी लेने की वजह से दिशा ने अपना बैलेंस खो दिया। इस कारण वो फ्लैट से नीचे गिर पड़ीं।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया, “नारायण राणे इस आरोप के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि दिशा के साथ रेप किया गया था और मदद के लिए उसने सुशांत सिंह राजपूत को फोन किया था, और इसमें किसी तरह की राजनीतिक साजिश थी। मामले की संवेदनशीलता और आरोपों की प्रकृति के कारण परिस्थितियों की जाँच करना आवश्यक था।”
बता दें कि 28 साल की दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। उन्होंने कुछ समय के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी काम किया था। कहा जाता है कि 8 जून 2020 की आधी रात को वह मुंबई के मलाड स्थित गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। इसमें उनकी मौत हो गई थी। जिस समय यह हादसा हुआ था, उस समय वह बंटी सजदेह की मैनेजमेंट कंपनी ‘कॉर्नर स्टोन’ के लिए काम कर रही थीं।