Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजआगरा से गायब हुआ बच्चा मथुरा में मिला: चौकीदार बनकर आया वृंदावन को मोहसिन...

आगरा से गायब हुआ बच्चा मथुरा में मिला: चौकीदार बनकर आया वृंदावन को मोहसिन और अगवा कर ले गया, ‘बहन’ के घर में छिपाकर रखा था

पुलिस को इस रैकेट में अन्य लोगों के भी शामिल होने का अंदेशा है। इस एंगल पर भी जाँच कर रही है कि कहीं मोहिसन का संबंध बच्चों को बेचने वाले रैकेट से तो नहीं है।

उत्तर प्रदेश के आगरा से 22 नवम्बर 2022 को गायब हुआ ढाई साल का बच्चा मथुरा से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने वृंदावन के मोहसिन उस्मानी को गिरफ्तार किया। बच्चा को अगवा कर वही मथुरा ले गया था। उसने एक महिला के घर में बच्चे को छिपा रखा था। इस महिला को वह अपनी ‘बहन’ बता रहा था।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि कहीं ये लोग किसी गैंग से तो जुड़े हुए नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आगरा के शाहगंज इलाके में जय प्रकाश अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते हैं। यहाँ उनकी किराने की दुकान है। घटना के दिन उनका पुत्र मयंक घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया। आसपड़ोस के लोगों से बच्चे के बारे में पूछा। इसी दौरान एक दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति चॉकलेट दिलाकर बच्चे को अपने साथ ले जा रहा था। परिजनों ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खँगाले तो उन्हें एक व्यक्ति बच्चे को ई रिक्शा में ले जाता दिखाई दिया। उसने लाल शर्ट पहन रखी थी और सिर पर गमछा बाँध रखा था।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। ई रिक्शा जिस रास्ते से गुजरा वह स्टेशन की तरफ जाता था। इसलिए उस जगह को खास तौर पर खँगाला गया। पुलिस ने बच्चे की तस्वीरों को सोशल मीडिया के साथ आसपैस के थानों को सर्कुलेट कर दिया था। बच्चे को खोजती पुलिस वृन्दावन पहुँच गई। यहाँ से मोहसिन को गिरफ्तार किया। मोहसिन ने बच्चे को अपनी ‘बहन’ के पास मथुरा में रखने की जानकारी दी। पुलिस ने इस घर घर पर छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया।

मोहसिन जिस महिला को बहन बता रहा था, उसने बताया कि मोहसिन कुछ दिनों पहले तक उसका पड़ोसी था। किराए पर रहता था। मोहसिन ने मयंक को अपना बच्चा बताकर उसके पास छोड़ा था। यह भी बताया जा रहा है कि आगरा के जिस इलाके से बच्चे को अगवा किया गया, वहाँ मोहसिन चौकीदार बन कर आया था।

बच्चे को अगवा किए जाने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। मोहसिन ने शुरुआती पूछताछ में कहा है कि बच्चा उसे अच्छा लग गया था। लेकिन पुलिस को इस रैकेट में अन्य लोगों के भी शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस इस एंगल पर भी जाँच कर रही है कि कहीं मोहिसन का संबंध बच्चों को बेचने वाले रैकेट से तो नहीं है।

ऑपइंडिया को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहसिन मजदूरी करता है। उस पर काफी लोगों का उधार बकाया है। लिस इस एंगल से भी जाँच कर रही है कि कहीं कर्ज चुकाने के लिए वह मयंक को बेचने वाला तो नहीं था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -