पंजाब के तरनतारन जिले में एक धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि यहाँ रॉकेट लांचर से एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया है। हमले में थाने में मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए हैं। थाने की बिल्डिंग को नुकसान पहुँचा है। पुलिस ने यह हरकत को करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 9-10 दिसंबर 2022 रात लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में NIA और IB की टीनें भी जाँच के लिए निकल चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सरहाली पुलिस थाने की है। बताया जा रहा है कि रात में अचानक ही थाने की बिल्डिंग से लॉन्चर टकराने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़, रॉकेट लॉन्चर से हमला कहीं और किया गया था। किसी और टारगेट से डाइवर्ट हो कर लॉन्चर पहले थाने के गेट से टकराया फिर पिलर से। विषेशज्ञों की भाषा में इसे RPG हमला बोलते हैं, जिसे काफी खतरनाक माना जाता है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, सरहाली थाना पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। काफी रात होने के चलते थाने में स्टाफ और आम जनता न के बराबर थी। हमला भारतीय सीमा के अंदर से ही होना बताया जा रहा है। इस हमले में प्रयोग हथियार पाकिस्तान से मिलने की आशंका जताई जा रही है। सामने आ रहे वीडियो में पुलिस स्टेशन के शीशे टूट गए हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि हमलावर पुलिस स्टेशन को उड़ाने की नीयत रख कर आया था जिसमें वो सफल नहीं हुआ।
पंजाब के तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से अटैक#PunjabNews | @karunashankar | @anjali_speak | @Mmohit_Malhotra pic.twitter.com/lS8ZfEpaSi
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) December 10, 2022
2 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था बिक्रमजीत
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 2 दिन पहले 8 दिसंबर, 2022 को फरार आतंकी बिक्रमजीत सिंह उर्फ़ बिक्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बिक्कर ऑस्ट्रेलिया में रहता था जो साल 2019 में तरनतारन जिले में हुए ब्लास्ट में आरोपित था। बिक्रमजीत पर अन्य आतंकी समूहों से भी साँठ-गाँठ का आरोप है। उसके खिलाफ NIA कोर्ट मोहाली से गैरजामंती वारंट भी जारी था।
National Investigating Agency arrests mastermind behind #TaranTaran Bomb Blast in Punjab, Bikramjit Singh after his extradition by competent authority of Linz, Austria in coordination with Interpol on 8th December 2022.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 9, 2022
मोहाली इंटेलिजेंस विभाग में भी हो चुका है ब्लास्ट
गौरतलब है कि इस साल मई में मोहाली पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग में में भी एक विस्फोट हुआ था। यह ब्लास्ट कम क्षमता का था जिस से किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस ब्लास्ट में भी रॉकेट लॉन्चर का प्रयोग हुआ था।