फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना से मिली हार को फ्रांस के फैन्स बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने देश के अलग-अलग कोनों में हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ को अंजाम दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
जानकारी के मुताबिक, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए फ्रांस के अलग-अलग शहरों में बड़ी स्क्रीन सड़कों पर लगाई थी ताकि चलते-फिरते भी लोग मैच का आनंद ले सकें। इन्हीं बड़ी स्क्रीन पर फ्रांस को जीतता देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए। मगर जैसे ही अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मोर्चा मारकर वर्ल्ड कप का खिताफ जीता, वैसे ही सारे फैन्स बिदक गए।
WATCH: #BNNFrance Reports
— Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal) December 18, 2022
Following #France's defeat in the #WorldCup final to #Argentina, police began using tear gas to disperse and detain fans on the #ChampsElysees in #Paris.#Qatar2022 #FIFAWorldCup2022 #FIFAWorldCup #ArgentinaVsFrance #WorldCup2022 #Qatar #Mbappe pic.twitter.com/EUb6J1zAIy
अलग-अलग शहरों से हिंसा की खबरें आईं। पेरिस और लॉयन जैसे शहरों में लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। इनमें से कुछ की तस्वीरें और कुछ की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। देख सकते हैं कि उपद्रवियों को रोकने के लिए वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं हिंसक लोग सड़कों पर तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क पर एक महिला की गाड़ी रोकी गई है और कुछ उपद्रवी उसकी गाड़ी को पहले घेरते हैं और फिर उस पर खींचकर कुछ मारते हैं। पूरी भीड़ उस कार पर अटैक करती दिखती है।
Argentina beat France
— Edward Hobden (@EdwardHobden) December 18, 2022
Outcome irrelevant
It was inevitable that ethnic minority gangs would riot
Bordeaux, Nice, Grenoble, Paris, Lyon
Where a BAME gang attacked a car driven by a woman.
Reality of mass immigration, Islamisation & population replacement, is insecurity, violence. pic.twitter.com/CBVKXd7rZW
Pendant ce temps-là, à #Paris, les nervis de la BRAV-M distribuent des coups de bouclier aux supporters présents sur les Champs-Elysées. Une fin de fête ordinaire en Macronie…
— Casper (@zairker) December 18, 2022
🎥@Ab7Media #MacronNousPrendPourDesCons #MacronDestitution pic.twitter.com/21FXIsCdTr
कथिततौर पर पुलिस ने इस हिंसा मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार है। पुलिस उन्हें अपने साथ फटकारते हुए घेरकर ले जाती दिख रही है। फ्रांस भर में 14000 पुलिस अधिकारी तैनात हैं। फ्रांस की हार से आहत जहाँ उसके फैन्स हल्ला कर रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पेरिस में ही अर्जेंटीना की एंबेसी के पास टीम के फैन्स खुशी का जश्न मनाते भी दिखे।
#BREAKING: Violence erupts between police and soccer fans near Avenue des Champs-Élysées in central Paris after France lost to Argentina in FIFA World Cup final match; major police operation underway https://t.co/nLF2OeXkjU
— I.E.N. (@BreakingIEN) December 18, 2022
गौरतलब है कि इस बार कतर में हुआ फीफा वर्ल्ड कप 2022 कई बार हिंसा की वजह से चर्चा में रहा। फ्रांस ने मोरक्को से जब मैच जीता था तब मोरक्कन फैन्स ने फ्रांस की सड़कों पर आकर उपद्रव किया था। घटना में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी और कई जगह तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम दिया गया था।
Moroccans rioting in many European cities after losing to France in the World Cup. French people cannot celebrate their victory due to the violence of the huge number of Moroccan immigrants. This is what happens when you give away your homeland to multiculturalism. #WorldCup2022 pic.twitter.com/zDsR4JosE1
— The Corolla Virus™ (@Frank94147822) December 15, 2022