Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजAMU में कश्मीर और गाजीपुर के छात्र भिड़े, बैडमिंटन विवाद में महबूबा मुफ्ती भी...

AMU में कश्मीर और गाजीपुर के छात्र भिड़े, बैडमिंटन विवाद में महबूबा मुफ्ती भी कूदीं

कश्मीरी छात्रों की पिटाई की घटना पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई न होना अफ़सोस की बात है। मुफ़्ती का दावा है कि मारपीट में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) में फिर से विवाद की खबर है। विवाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले और कश्मीर के छात्रों के बीच हुआ है। इस दौरान मारपीट की भी सूचना आ रही है। विवाद की वजह बैडमिंटन का खेल बताया जा रहा। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को संज्ञान में ले कर जरूरी कार्रवाई कर रहा है। घटना रविवार (25 दिसंबर 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर छात्रों ने खुद को पीड़ित बताते हुए प्रदर्शन भी किया है। एक कश्मीरी छात्र का आरोप है कि एक दिन पहले उनकी पिटाई हुई थी। आरोप है कि इस मारपीट का विरोध करने के लिए जुटे कश्मीरियों को फिर से गाजीपुर गुट के छात्रों ने पीटा। कश्मीर छात्र का कहना है कि इन घटनाओं से उनके पढ़ाई में बाधा आ रही है। घटना के विरोध में कश्मीरियों ने सैंटनरी गेट पर प्रदर्शन भी किया।

जहाँ कश्मीर के छात्र विवाद का कारण लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे एक छात्र से अभद्रता को बता रहे हैं तो वहीं अलीगढ़ पुलिस इस मामले को बैडमिंटन के खेल से उठा विवाद कह रही है। पुलिस के मुताबिक प्रॉक्टर की टीम द्वारा मामले को देखा जा रहा है और घटना के बाद हालत सामान्य हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक फ़िलहाल कोई प्रदर्शन नहीं चल रहा है और सभी छात्र अपने हॉस्टल में वापस लौट चुके हैं।

महबूबा मुफ़्ती ने मामले को दिया तूल

जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोशिएशन नाम के वेरिफाइड हैंडल से इस घटना के फोटो शेयर किए गए हैं। फोटो के साथ लिखा हुआ है कि पिछले 1 माह के अंदर 3 कश्मीरी छात्रों की पिटाई हो चुकी है जिसमें वो घायल हुए हैं। महबूबा मुफ़्ती और योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए एसोशिएशन का कहना है कि उन्हें AMU के कश्मीरी छात्र अपनी तकलीफ बताते हुए फोन कर रहे हैं।

इसी ट्वीट पर महबूबा मुफ़्ती ने भी बयान जारी किया है। उनका कहना है कि कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई न होना अफ़सोस की बात है। मुफ़्ती का दावा है कि मारपीट में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -