Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजTRF ने जारी की कश्मीरी पंडितों की नई हिट लिस्ट, MHA घोषित कर चुका...

TRF ने जारी की कश्मीरी पंडितों की नई हिट लिस्ट, MHA घोषित कर चुका है आतंकी संगठन: इस हफ्ते मारे जा चुके हैं 6 हिन्दू

MHA ने कहा कि टीआरएफ की गतिविधियाँ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं। इसके सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए हैं।

आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) को द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकी संगठन घोषित किया था। इसके बाद अब, आतंकी संगठन ने एक ‘हिट-लिस्ट’ जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं उन पर आतंकी हमले किए जाएँगे। टीआरएफ पाकिस्तानी आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ का सहयोगी संगठन है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (7 जनवरी 2023) को आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट की इस लिस्ट में कश्मीरी हिंदू सरकारी कर्मचारियों के नाम हैं। इस लिस्ट के साथ, टीआरएफ ने इन लोगों की हत्या करने की धमकी दी है। इस धमकी भरी लिस्ट के सामने आने के बाद, सुरक्षा व जाँच एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं। साथ ही, साथ ही कश्मीरी हिंदू सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार (5 जनवरी, 2023) को ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ पर बैन लगाया था। इस बैन को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का एक कमांडर है जिसे गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया। टीआरएफ की गतिविधियाँ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं। इसके सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए हैं।

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, टीआरएफ सोशल मीडिया के सहारे जम्मू-कश्मीर के लोगों को उकसाकर आतंकी संगठनों में शामिल कर रहा था। इसके अलावा, आतंकियों की घुसपैठ व पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए भी लोगों को तैयार कर रहा था। 

यही नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि, द रेजिस्टेंस फ्रंट पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। यह संगठन साल 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर की शाखा के रूप में सामने आया था। लश्कर-ए-तैयबा 26/11 आतंकी हमले से लेकर अनेकों देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2023 को ही आतंकियों ने राजौरी जिले के डाँगरी में 3 हिंदू घरों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। इस फायरिंग में 4 लोग मारे गए थे। वहीं, 6 अन्य घायल हुए थे। इसके बाद, 2 जनवरी को डाँगरी में ही हिंदू घरों के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके मेंएक बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 5 अन्य घायल हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -