Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाज2500 हेक्टेयर में मेला, 40 करोड़ श्रद्धालु: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने की...

2500 हेक्टेयर में मेला, 40 करोड़ श्रद्धालु: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने की तैयारियाँ आरंभ, श्रद्धालुओं के लिए 5000 नए लक्जरी बसों का इंतजाम

इस बार प्रयागराज महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित (ट्रिपल SSS की) थीम पर होगा। इसके मेले का आयोजन 2500 हेक्टेयर में किया जाएगा जबकि अनुमान है कि 40 करोड़ श्रद्धालु यहाँ पहुँच सकते हैं।

साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियाँ अभी से होनी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बताया है कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित (ट्रिपल SSS की) थीम पर होगा। इसके मेले का आयोजन 2500 हेक्टेयर में किया जाएगा जबकि अनुमान है कि 40 करोड़ श्रद्धालु यहाँ पहुँच सकते हैं, जिनकी सुविधा के लिए रोडवेज विभाग से 5000 नई बसों को खरीद रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश) के ट्विटर हैंडल से जहाँ आज बताया गया कि इस बार का महाकुंभ किस थीम पर होगा। वहीं उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग को लेकर खबर आई कि वे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5000 बस खरीदेंगे। इनमे से 1575 बस तो 2023 में ही खरीद ली जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज के एमडी संजय कुमार के मुताबिक बसों को खरीदने को लेकर यूपी रोडवेज विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके अनुसार मार्च 2023 तक 1575 बसों की खरीदी जाएँगी जिनमें 1200 के लगभग फ्लीट में शामिल होंगी जबकि बाकी बची अप्रैल-मई में फ्लीट में शामिल होंगी। संजय कुमार ने जानकारी दी कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच यूपीएसआरटीसी अपने स्रोत से और कुछ शासकीय बजट के सहयोग से 2 हजार नई बसें खरीदेगा।

इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक 1500 और बसें ली जाएँगी। इस तरह महाकुंभ से पहले कुल मिलाकर 5000 यूपी रोडवेज खरीदेगा। ये सारी बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। सरकार इसके लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

बता दें कि 2025 के मुकाबले इस वर्ष महाकुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में सीएम योगी ने ही यूपी रोडवेज को निर्देश दिया था कि वह अपनी तैयारी पूरी रखें जिसके बाद ये बसें खरीदनें की बात सामने आई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -