कॉन्ग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अहम भूमिका निभा रहे ‘स्वराज इंडिया’ के संस्थापक योगेंद्र यादव ने खुद एक तरह से मोदी सरकार के अच्छे कार्यों का बखान कर दिया है। राहुल गाँधी ने यात्रा के समापन के दौरान जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा फहराया। अब ‘इच्छाधारी आंदोलनजीवी’ कहे जाने वाले योगेंद्र यादव ने एक वीडियो में बताया है कि कैसे जम्मू कश्मीर में अमन का राज है और आतंकियों का अब कोई भय नहीं रहा।
योगेंद्र यादव ने कहा, “यही वो लाल चौक है। वैसे इस पूरे इलाके को लाल चौक कहा जाता है और इसे घंटाघर कहा जाता है, लेकिन भारत के बाक़ी लोगों के लिए यही लाल चौक है। ऐसा माना जाता है कि ये काफी खतरनाक जगह है और यहाँ पर आकर कोई तिरंगा नहीं लहरा सकता – ऐसी बातें की जाती हैं। और आप आज देखिए, ये लगभग उत्सव बन गया है। तमाम लोग तिरंगा लेकर घूम रहे हैं, अपने-अपने तरीके से।”
उन्होंने ‘ सार्वजनिक उत्सव’ बताते हुए इसकी पुष्टि की कि वहां सुरक्षा बल मौजूद हैं और किसी को किसी प्रकार का डर नहीं है। योगेंद्र यादव ने कहा कि किसी को ये डर नहीं है कि तिरंगा झंडा को देख कर कोई आएगा और उन्हें गोली मार देगा। उन्होंने ये भी बताया कि बिना सुरक्षा के सुबह से घूमने के बावजूद उन्हें कोई डर महसूस नहीं हुआ। योया ने ये भी कहा कि कुछ नहीं है, लोग मजे से घूम रहे हैं और माहौल शांत है।
Well, @_YogendraYadav endorses removal of #Article370 from #Kashmir and calls out the bluff of #RahulGandhi that there is a reign of terror in Kashmir. Thank you, Saleem Bhai https://t.co/0ByEfNvhK8
— saket साकेत ಸಾಕೇತ್ 🇮🇳 (@saket71) January 29, 2023
‘भारत जोड़ो यात्रा’ समापन के दौरान इसीलिए भी विवादों में है, क्योंकि राहुल गाँधी का कटआउट वहाँ तिरंगे झंडे से ज्यादा ऊँचा देखा गया। लोग पूछ रहे हैं कि या भारत के फ्लैग कोड का उल्लंघन है या नहीं। लाल चौक पर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी कई वर्ष पहले तिरंगा फहरा चुके हैं, जब उनके साथ तब भाजपा संगठन की जिम्मेदारी देख रहे नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। तब मोदी ने आतंकियों को ललकारते हुए कहा था कि लाल चौक पर झंडा फहराने से कोई नहीं रोक सकता।