Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्यपाकिस्तान के पंजाब में जिस गेंदबाज को बनाया गया है खेल मंत्री, उसकी 6...

पाकिस्तान के पंजाब में जिस गेंदबाज को बनाया गया है खेल मंत्री, उसकी 6 गेंद पर बैट्समैन ने मारे 6 छक्के: वीडियो हुआ वायरल

वहाब रियाज को हाल ही में पाकिस्तान पंजाब की कार्यवाहक सरकार में खेल मंत्री नियुक्त किया गया है। उनके आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के लगे। इससे पहले अपने 3 ओवर में 11 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए थे।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार अहमद ने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। उनके इस कारनामे की हर तरफ चर्चा हो रही है। खास बात यह रही कि उन्होंने जिस गेंदबाज के खिलाफ यह कारनामा किया है, वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खेल मंत्री बहाव रियाज हैं। मैच रविवार (5 फरवरी 2023) को खेला गया।

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होना है। इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। 19वें ओवर तक क्वेटा ग्लेडिएटर्स का स्कोर 148 रन था। लेकिन आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए वहाब रियाज के खिलाफ इफ्तिखार ने छक्कों की झड़ी लगा दी। बहाव को हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री नियुक्त किया गया है।

इस ओवर से पहले वहाब रियाज ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन आखिरी 6 गेंदों में इफ्तिखार अहमद ने 6 छक्के जड़ते हुए उनकी लाइन-लेंथ बिगाड़ कर रख दी। वहाब रियाज के इस ओवर से पहले इफ्तिखार अहमद 44 गेंदों पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 6 गेंद बाद उनका स्कोर 50 गेंदों में 94 रन था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आखिरी ओवर में इफ्तिखार के बल्ले से हुई छक्कों की बौछार की बदौलत क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने मैच में 184/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में, पेशावर जाल्मी 181 रन ही बना सकी। इस तरह से यह मैच क्वेटा ने 3 रनों से जीत लिया। हालाँकि, मैच में हार-जीत से कहीं अधिक चर्चा इफ्तिखार अहमद की बल्लेबाजी की रही।

इससे पहले यह मैच बम धमाके को लेकर भी चर्चा में था। दरअसल स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही बम धमाका हुआ था। इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। इस धमाके में 5 लोग घायल हुए थे। कुछ देर रोकने के बाद मैच फिर से शुरू किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -