Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण नहीं': कंगना रनौत ने की तारीफ़ तो बोले जावेद अख्तर, पाकिस्तानी...

‘उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण नहीं’: कंगना रनौत ने की तारीफ़ तो बोले जावेद अख्तर, पाकिस्तानी कलाकार कह रहे हैं भला-बुरा

लाहौर में फैज फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर द्वारा दिए गए बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एनडीटीवी ने इसी को लेकर जावेद अख्तर का इंटरव्यू किया।

पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने के बाद गीतकार जावेद अख्तर हिंदुस्तान लौट आए हैं। कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर आईना दिखाया था। जिसे लेकर देश भर में उनकी तारीफ हुई। यहाँ तक कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनकी तारीफ की। हिंदुस्तान लौटने के बाद एनडीटीवी ने उनका साक्षात्कार किया। इस दौरान एंकर ने उनसे कंगना रनौत के तारीफ के बारे में सवाल किया जिसे पहले तो जावेद अख्तर टाल गए लेकिन एंकर के दोबारा पूछने पर उन्होंने कहा कि कंगना को जरूरी नहीं समझता।

लाहौर में फैज फेस्टिवल के दौरान जावेद अख्तर द्वारा दिए गए बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एनडीटीवी ने इसी को लेकर जावेद अख्तर का इंटरव्यू किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए साक्षात्कार के दौरान उनसे पाकिस्तान से जुड़े कई सवाल किए गए। इसी दौरान एंकर ने उनसे कंगना द्वारा किए गए उस ट्वीट के बारे में पूछा जिसमें कंगना जावेद अख्तर की तारीख कर रही थीं। इस पर गीतकार ने जवाब दिया, “सोचें मत। मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता तो उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण कैसे हो सकती है। उसके बारे में भूल जाइये। चलिए आगे बढ़िए।”

लाहौर में क्या हुआ था?

लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में एक सवाल का जवाब देते हुए जावेद ने कहा था कि हिन्दुस्तान में नुसरत फतह अली खान और मेहंदी हसन के बड़े-बड़े प्रोग्राम हुए। आपके मुल्क में लता मंगेशकर का एक भी फंक्शन नहीं हुआ। अहम बात यह है कि फिजा इतनी गरम है वो कम होनी चाहिए। जावेद अख्तर ने आगे कहा था कि हम बंबई के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। हमलावर नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। हमलावर आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। यह शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में है तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।

कंगना ने क्या कहा था?

अभिनेत्री कंगना ने जावेद अख्तर के इस बयान पर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि जब मैं जावेद साहब की कविताएँ सुनती हूँ तो लगता है माँ सरस्वती की इन पर कैसी कृपा है लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में। जय हिंद जावेद साहब घर में घुसकर मारा।

बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मनमुटाव की स्थिति रहती है। जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस भी किया हुआ है। कंगना भी कई मौकों पर जावेद अख्तर के खिलाफ बोलती सुनी गई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -