महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी रामनवमी के मौके पर हंगामे की खबर है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वहाँ असामाजिक तत्वों ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी की और हिंसा भड़कने पर फिर कई वाहनों में आग लगा दी गई। घटना हावड़ा के शिबपुर की है। मौके पर फिलहाल पुलिसकर्मी मौजूद हैं। पुलिस की भी एक गाड़ी में आग लगाने की बात सामने आई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स (इंडिया टुडे, अमर उजाला) रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बंगाल मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद सारा ठीकरा हिंदुओं पर फोड़ा है। उन्होंने कहा, “मेरे आँख-कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। वह बोलीं, “यह रमजान का वक्त है। इस वक्त में वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा, “जो कोई भी हिंसा और हमले में शामिल है, हम उनकी एक नहीं सुनेंगे। मैं पुलिस से उन लोगों के विरुद्ध एक्शन लेने को कहूँगी जिन्होंने उन्हें इलाके में घुसने की अनुमति दी थी और जो हिंसा व साजिश में शामिल थे “
#WATCH | West Bengal: Ruckus during ‘Rama Navami’ procession in Howrah; vehicles torched. Police personnel on the spot. pic.twitter.com/RFQDkPxW89
— ANI (@ANI) March 30, 2023
बता दें कि रामनवमी का जुलूस इलाके में पहुँचने के बाद हिंसा भड़की। श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंके गए। जब उन्होंने इसका जवाब दिया तब हालात और गंभीर हो गए।।
जानकारी के अनुसार, बंगाल में रामनवमी पर निकाले गए जुलूसों में भाजपा द्वारा निकाला गया एक जुलूस भी था। इसमें सुवेंदु अधिकारी थे। जिनके 1.5 किलोमीटर बढ़ते ही ये विवाद होने लगा। कुछ वीडियोज में दिख रहा है कि कैसे छतों से पत्थर फेंके गए और वाहन में आग लगाई गई
हावड़ा में हुई इस हिंसा के लिए भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ममता बनर्जी ने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “10000 जुलूस निकल रहे हैं, ऐसे में ममता बनर्जी को पुलिस मैनेजमेंट देखना चाहिए था, लेकिन वो धरने पर बैठीं।”
“As Bengal’s CM-HM, Mamata Banerjee directly responsible for violence. When over 10,000 processions were taken out, she was on a Dharna. When she should’ve looked after Police mgmt, she was doing politics..,” says BJP’s Amit Malviya on Howarah ruckus during Ram Navami procession pic.twitter.com/54IUqvTgqp
— ANI (@ANI) March 30, 2023
बता दें कि ममता बनर्जी ने धरने पर बैठने के बाद रामनवमी के अवसर पर हिंदुओं को मुस्लिम इलाकों में न जाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ये रमजान का महीना है। ऐसे में मुस्लिम इलाकों में राम नवमी का जुलूस न निकालें। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो फिर आरोपितों को कोर्ट छोड़ेगा नहीं।