बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने अब हिंगोली के हरिभाऊ राठोड़ फ्लोटिंग बाबा पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, फ्लोटिंग बाबा हरिभाऊ राठोड़ का दावा है कि वो और उनकी पत्नी 24 घंटे पानी के ऊपर योग मुद्रा में स्थिर रह सकते हैं। बाबा के इस दावे पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि इसमें कोई चमत्कार नहीं है। यह काम तो उनकी समिति के सदस्य भी कर सकते हैं।
इसको लेकर बाबा ने उन्हें ओपन चैलेंज देते हुए कहा था कि उनकी सिद्धि पर सवाल उठाने से पहले समिति के सदस्य उनकी तरह पानी के ऊपर चौबीस घंटे तक लेटकर दिखाएँ। सोशल मीडिया पर बाबा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#BreakingNews #News #Maharashtra हिंगोली महाराष्ट्र !
— Sanatani Hindu Politics Political (सनातनी हिंदू) (@HinduPolitics) April 6, 2023
_*अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के कार्यकर्ता* ने पानी में तैर रहे *बाबा को ललकारा*, दोनों कुएं में उतरे और फिर क्या हुआ? आप ही देख लीजिए..!_ pic.twitter.com/T7nS8anZV2
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा हरिभाऊ राठोड़ हिंगोली जिले के दुर्गसावंगी के रहने वाले हैं। 4 अप्रैल 2023 को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने बाबा की चुनौती स्वीकार करते हुए अपने एक सदस्य को हिंगोली के धोतरा गाँव में फ्लोटिंग बाबा के साथ पानी में उतार दिया। लेकिन समिति के जिला अध्यक्ष प्रकाश मगरे पानी में डेढ़ मिनट से ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। लेकिन बाबा आराम से योग मुद्रा में पानी में रहे। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई। इस तरह वह इस चैलेंज को जीत गए।
फ्लोटिंग बाबा जीत गए चैलेंज#maharashtranews #floting pic.twitter.com/LnNqri9i0f
— Sweta Gupta (@swetaguptag) April 4, 2023
हालाँकि, इसके बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने बाबा के लंबे समय तक पानी में स्थिर रहने को चमत्कार मानने से इनकार कर दिया। उनके मुताबिक, बाबा अभ्यास के बल पर यह सब कर पाएँ हैं। इसलिए इसे चमत्कार कहना उचित नहीं है। ऐसा कहने पर उन (बाबा) पर जादू-टोना के खिलाफ बने कानून के तहत केस दर्ज हो सकता है।
बाबा ने उन लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा, “मुझ पर आरोप लगाने से पहले, मेरे जैसा करके दिखाओ। मैंने चमत्कार का दावा नहीं किया है, बल्कि भगवान के आशीर्वाद से ऐसा संभव हो पाने की बात कही है।” वहीं, पुलिस भी बाबा की बातों से सहमत नजर आई और उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह के चमत्कार का दावा नहीं किया है।