लालू प्रसाद के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो वाराणसी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घुटने के बल बैठकर माफी माँग रहा है। बताया जा रहा है कि माफी माँग रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि आर्केडिया होटल के मैनेजर हैं जहाँ कुछ दिनों पहले तेज प्रताप ठहरे हुए थे और देर रात को होटल से निकाल दिए गए थे। इस मामले पर होटल प्रबंधन या तेज प्रताप के तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
तेज प्रताप यादव के पैरों में गिरकर माफी माँगते दिखे बनारस में अर्काडिया होटल के मैनेजर, शुक्रवार रात होटल से निकालने के मामले में सामने आया नया वीडियो. pic.twitter.com/LI274V9Vk7
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 11, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव वाराणसी के होटल आर्केडिया के मैनेजर संदीप पॉलीथ से घुटने पर गिरवाकर माफी मँगवाते दिख रहे हैं। पास में ही होटल के अन्य दो स्टाफ भी खड़े हैं। वायरल हो रहा वीडियो काफी छोटा है।
बता दें कि वाराणसी के निजी दौरे पर पहुँचे तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि वे होटल आर्केडिया में ठहरे हुए थे। शुक्रवार (7 अप्रैल, 2023) की रात जब वे लौटकर आए तो उनका सामान कमरे में न होकर रिसेप्शन पर रखा हुआ था। आरोप है कि होटल कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के तेज प्रताप की सुरक्षा में तैनात जवानों के कमरे से सारा सामान बाहर निकाल दिया था। इस संबंध में तेज प्रताप के सहायक मिशान सिन्हा ने वाराणशी के सिगरा थाने में होटल प्रबंधन के खिलाफ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया था।
10 अप्रैल को आर्केडिया होटल के मैनेजर ने इस पूरे विवाद पर सफाई दी थी। रिपोर्टों के मुताबिक मैनेजर ने तेज प्रताप को पहले ही होटल में चेक इन और चेक आउट की तारिख बता दी थी। तब तेज प्रताप यादव को कमरा 6 अप्रैल के लिए बता कर दिया गया था क्योंकि 7 और 8 अप्रैल को उसमें किसी और की बुकिंग पहले से हो रखी थी। होटल प्रबंधन के मुताबिक तेज प्रताप ने अगले दिन कमरा खाली नहीं किया जिस से एडवांस बुकिंग किए गेस्ट होटल में पहुँच कर कई घंटों तक इन्तजार करते रहे।
होटल मैनेजर ने जानकारी दी थी कि तेज प्रताप ने 2 कमरे बुक कराए थे। पहला कमरा खुद उनके लिए और दूसरा उनके सहयोगियों के लिए था। सफाई में बताया गया है कि जिस सामान को निकालने का आरोप तेज प्रताप लगा रहे हैं, वह उनके सहयोगियों के कमरे का था। होटल प्रबंधन के अनुसार इस कार्रवाई की रिकॉर्डिंग भी करवाई गई है। तेज प्रताप यादव पर होटल में कमरे के लिए अपनी ID प्रूफ न जमा कराने और बिल का भुगतान न करने का भी आरोप लगाया गया था।
बता दें फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि तेज प्रताप ने अब तक बिल का भुगतान किया है या नहीं।