अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ की टीम को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास 51 हजार रुपए का पुरस्कार देंगे। उन्होंने वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की है। अपराधियों के एनकाउंटर के लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी है।
महंत राजू दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में माफियाओं से प्रदेश छोड़कर चले जाने की बात कही। उन्होंने कहा, “जिस तरह उत्तर प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है, मैं उत्तर प्रदेश के माफियाओं से अपील करना चाहता हूँ कि जब तक बीजेपी की सरकार है और बाबा (योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री हैं तब तक या तो प्रदेश छोड़कर चले जाएँ या शांत हो जाएँ।”
हनुमानगढ़ी के पुजारी ने एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम के लिए 51000 रुपए के इनाम की घोषणा की। महंत राजू दास ने सरकार से बचे हुए आरोपितों के भी एनकाउंटर की माँग की। उन्होंने कहा, “जहाँ संविधान का राज हो वहाँ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि बमों से हमले किए गए। इन हमलों में पुलिस वाले और आम लोग मारे गए।”
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। पेशे से वकील रहे उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। राजूपाल की हत्या 2005 में कर दी गई थी। राजूपाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर है।
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद समेत 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इनमें ज्यादातर लोग अतीक के परिवार वाले हैं। उमेश पाल की हत्या में शामिल 4 आरोपितों को अबत क एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इनमें अतीक का तीसरा बेटा असद, शूटर उस्मान, अरबाज और मोहम्मद गुलाम शामिल हैं।