Tuesday, April 30, 2024
Homeराजनीतिअतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए PMAY वाला...

अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए PMAY वाला घर: माफिया के बेटे के नाम से लेटर वायरल, हत्या में अखिलेश यादव का भी बताया हाथ

निकाय चुनावों से पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हुई है। यह चिट्ठी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से वायरल की जा रही है। हालाँकि यह अली ने ही लिखी है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर के पीछे सपा मुखिया अखिलेश यादव का भी हाथ बताया गया है।

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों को बसाने की योजना है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर बनवा रही है। इसके जरिए 76 परिवारों को आशियाना मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर अतीक के बेटे अली के नाम से एक चिट्ठी वायरल हो रही है। इस चिट्टी में अतीक और अशरफ की हत्या के लिए अखिलेश यादव को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक अहमद ने प्रयागराज के लूकरगंज इलाके की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इस जमीन को माफिया के कब्जे से छुड़ाने के बाद योगी सरकार ने यहाँ गरीबों के लिए घर बनाने का फैसला किया है। इसको लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि 1731 वर्ग मीटर की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 घर बनाए जा रहे हैं। ये घर दो ब्लॉकों में बनाए जा रहे हैं। पहले ब्लॉक में 36 घर, वहीं दूसरे में 40 घर होंगे।

पीडीए अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई इस जमीन पर बन रहे घरों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए अब तक 6000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 2000 आवेदन वैध पाए गए है। घरों का आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा। आवेदन के साथ लोगों ने गारंटी मनी जमा की है। इससे पीडीए को 3.16 करोड़ रुपए मिले हैं। जिन लोगों को घर नहीं मिलेगा, उनकी गारंटी मनी लौटा दी जाएगी।

अतीक के बेटे के नाम से चिट्ठी वायरल

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों से पहले एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हुई है। यह चिट्ठी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से वायरल की जा रही है। हालाँकि यह अली ने ही लिखी है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या तथा असद के एनकाउंटर के पीछे सपा मुखिया अखिलेश यादव का भी हाथ बताया गया है। चिट्ठी में मुस्लिमों को एक होने तथा बीजेपी और सपा को वोट न देने की अपील की गई है।

चिट्ठी में कहा गया है, “मेरे वालिद और मेरे चाचा अशरफ और मेरे भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया। अब हमको भी मारने की कोशिश की जा रही है। आप भाइयों से विनती कर रहा हूँ कि जितना हाथ भाजपा योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का है। मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूँ कि आप मुसलमान भाई एक हो जाएँ। आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें।” साथ ही कहा गया है कि पुलिस अतीक की बीवी शाइस्ता का एनकाउंटर करने की कोशिश में भी लगी हुई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

‘राम का मुकाबला करने के लिए शिव’: हिन्दुओं को बाँटने के लिए नया हथियार लेकर आई कॉन्ग्रेस, खड़गे को अपने प्रत्याशी का नाम याद...

श्रीराम की प्रशंसा परशुराम जी ने 'जय महेस मन मानस हंसा' कह कर की है, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे राम और शिव को लड़ाना चाहते हैं। हिन्दुओं को बाँटने की ये कौन सी नई चाल है? शिव तो राम को पुष्कराक्ष, महाबाहो, महावक्षः और परन्तप कहते हैं, दोनों में कैसा भेद, कैसी लड़ाई?

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -