Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति10 लाख मकान, हर रोज आधा लीटर दूध, 3 मुफ्त गैस सिलिंडर: कर्नाटक में...

10 लाख मकान, हर रोज आधा लीटर दूध, 3 मुफ्त गैस सिलिंडर: कर्नाटक में घोषणा पत्र जारी कर BJP ने साधा कॉन्ग्रेस पर निशाना, कहा- हम डबल इंजन, वो ट्रबल इंजन

घोषणा पत्र जारी के अनुसार बीजेपी आने पर यूसीसी लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। बेघर लोगों के लिए दस लाख मकान तैयार किए जाएँगे। एससी एसटी घरों की महिलाओं लिए 5 साल की 10 हजार रुपए की एफडी कराई जाएगी। सरकारी स्कूलों अपग्रेड किया जाएगा। बुजुर्गों का हर साल मुफ़्त चेकअप कराया जाएगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने सोमवार (1 मई 2023) को बेंगलुरु में अपना घोषणा पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) जारी किया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा मौजूद थे।

घोषणा पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “हम 30,000 करोड़ रुपए के एक कृषि कोष का गठन करेंगे। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में माइक्रो कोल्ड-स्टोरेज सुविधाएँ और कृषि-प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। हम एपीएमसी का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करेंगे और कृषि-मशीनीकरण में तेजी लाएँगे।”

उन्होंने कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “हम डबल-इंजन की सरकार हैं, उनकी ट्रबल-इंजन है। हम यहाँ विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को केवल ‘ब्रेक’ देते हैं। आज कर्नाटक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए शीर्ष स्थान बन गया है।”

दरअसल, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 6-ए का जिक्र किया है। इसमें अन्न (Anna), अक्षर (Akshara), आरोग्य (Aarogya), अभिवृद्धि (Abhivruddhi), आद्या, (Aadaya) और अभय (Abhaya) शामिल है। इसके अलावा कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है।

घोषणा पत्र के अनुसार, गरीब परिवारों को हर साल उगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौकों पर 3 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएँगे। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आहार केंद्र स्थापित होंगे। पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध और हर महीने राशन किट के माध्यम से 5 किलो ‘श्री अन्न- श्री धन्य’ प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। बेघर लोगों के लिए दस लाख मकान तैयार किए जाएँगे। एससी एसटी घरों की महिलाओं लिए 5 साल की 10 हजार रुपए की एफडी कराई जाएगी। सरकारी स्कूलों अपग्रेड किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का हर साल मुफ़्त चेकअप कराया जाएगा।

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई 2023 को नतीजे घोषित किए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -