बिहार के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी सहित कई मामलों को लेकर जोरदार हमला बोला है। चौधरी ने कहा कि शराब बिहार के हर हर में पहुँच चुकी है और होम डिलीवरी के जरिए सीएम नीतीश कुमार पैसे कमा रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार पर शराब घोटाले का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “आज हर घर में शराब पहुँच गई है और नीतीश कुमार को होम डिलीवरी के जरिए पैसा मिल रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी अवैध शराब में 10,000 करोड़ रुपए का घोटाला कर रही है।”
उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर शराब माफियाओं के साथ साँठ-गाँठ का भी आरोप लगाया। चौधरी ने कहा, “प्रशासन शराब माफियाओं के साथ मिलकर सारा पैसा जद (यू) के खाते में भेज रहा है। इसलिए आज हम संकल्प लेते हैं कि 2024 में हम बिहार में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।”
Today alcohol has reached every home & Nitish Kumar is getting money through home delivery. Nitish Kumar’s party is doing a scam to the amount of Rs 10,000 crores in illicit liquor. The administration is collaborating with the liquor mafia and sending all the money to the JD(U)… pic.twitter.com/CTVbLZ8GxE
— ANI (@ANI) May 3, 2023
सासाराम के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने मंगलवार (2 मई 2023) को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग से साजिश रची गई। उन्होंने कहा, “सासाराम की धरती पर अमित शाह को आना था। उनके कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने ये पूरा कुचक्र रचा था।
चौधरी ने कहा कि जब भी शोभायात्रा निकलती थी, पुलिस फोर्स को लगाया जाता था। उन्होंने कहा, “हम लोगों ने गृह सचिव और डीजीपी से कहा कि स्थिति गड़बड़ हो रही है फ्लैग मार्च कराइए, लेकिन कुछ नहीं किया गया। सरकार षडयंत्र कर रही थी कि सासाराम में अमित शाह नहीं आएँ। वे जल्द सासाराम आएँगे। कोई माई का लाल रोक नहीं सकता है।
सासाराम में रामनवमी के दंगे को लेकर अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द दिया था। वहीं, उस दंगे को लेकर पाँच बार विधायक रहे जवाहर प्रसाद को बिहार पुलिस ने आरोपित बनाकर गिरफ्तार कर लिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जवाहर प्रसाद 70 साल के बुजुर्ग हैं और वो साधु आदमी हैं।
चौधरी ने कहा, “घटना के बाद एक माह तक जवाहर प्रसाद प्रशासन से मिलते रहे, लेकिन प्रशासन ने कभी नहीं कहा कि आपको गिरफ्तार करना है। अमित शाह के कार्यक्रम की जब घोषणा हुई, तब विधायक का जिला प्रशासन से झगड़ा हुआ। जिला प्रशासन ने कहा कि ज्यादा तंग कीजिएगा तो आपके होम मिनिस्टर के कार्यक्रम को रद्द करा देंगे।”
गौरतलब है कि जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार करने के लेकर भाजपा मंगलवार को धरना पर बैठी थी। इस धरने में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी पहुँचे थे। बता दें कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय में ‘सम्राट चौधरी बिहार के योगी हैं’ के नारे लगवाए थे।
उन्होंने कहा था, “मैं देख रहा हूँ सम्राट चौधरी जिस दिन से अध्यक्ष बने हैं, नारे लग रहे हैं सम्राट चौधरी बिहार का…? बिहार का…? बिहार का…? बिहार का…?” इसके बाद भीड़ की ओर से जवाब मिला ‘योगी है’ और ‘मुख्यमंत्री हो’।
मंगलवार (2 मई 2023) को यह नारेबाजी मंच से स्थानीय विधायकों, राज्यसभा सांसद और संगठन के तमाम नेताओं की उपस्थिति में हुई। हालाँकि, पत्रकारों के सवाल पर गिरिराज ने कहा, “यह मैंने नहीं कहा। आपने कहा कि बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए और सम्राट चौधरी का नाम आप ही ले रहे हैं।”