Sunday, May 12, 2024
Homeदेश-समाजनमाज के बहाने रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुँचा सरफराज, ट्रेन की चपेट में...

नमाज के बहाने रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुँचा सरफराज, ट्रेन की चपेट में आकर मौत: घटना का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए सरफराज और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे गए थे। लेकिन इसी दौरान वह उस ट्रैक पर गिर गया जिस पर ट्रेन चल रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया की सनक कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है। हैदराबाद में इंस्टाग्राम रील बनाने की कोशिश में एक लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई। वह रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना हैदराबाद के सनतनगर इलाके की है। जहाँ, 16 वर्षीय मोहम्मद सरफराज अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे इंस्टाग्राम रील बनाने पहुँचा था। सरफराज और उसके दोस्तों के बीच ट्रेन के सामने दौड़ने की शर्त लगी थी। इस दौरान एक अन्य दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। सरफराज और उसके दोस्त रेलवे ट्रैक के किनारे दौड़ रहे थे। लेकिन इसी दौरान वह उस ट्रैक पर गिर गया जिस पर ट्रेन चल रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर सरफराज के अब्बा ने कहा है, “मेरा लड़का नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था। मैंने उससे कहा था कि घर पर ही नमाज पढ़ लो लेकिन वह नहीं माना और मस्जिद जाने की बात कहते हुए घर से चला गया। इसके एक घण्टे बाद सरफराज के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दो लड़के मुजम्मिल और सोहेल घर आए। लड़कों ने बताया कि सरफराज बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद जब उसने मौके पर जाकर देखा तो सरफराज मर चुका था।”

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मौके से सरफराज का मोबाइल भी बरामद किया है। इस मोबाइल में उसका रील वाला वीडियो भी बरामद हुआ। वीडियो में सरफराज रेलवे ट्रैक के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, उसके ठीक पीछे ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है। मामले की शुरुआती जाँच के बाद पुलिस ने कहा है कि रील बनाने के दौरान ही हादसा हुआ। पुलिस सरफराज के दोनों दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी कॉन्ग्रेस को, पहले ही हार मान चुका है INDI गठबंधन’: झारखंड के चतरा में गरजे PM...

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।'

बेटे समेत फरार हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान? 25 की संख्या में घर पर पहुँची यूपी पुलिस तो गेट पर लगा मिला ताला, पेट्रोल...

अनस और कार में बैठे उसके साथियों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद खुद विधायक अमानतुल्लाह खान वहाँ पहुँचे और उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -