Sunday, December 22, 2024
HomeराजनीतिGDP पर गलत साबित हुए कॉन्ग्रेस के 'अर्थशास्त्री' रघुराम राजन, राहुल गाँधी से कहा...

GDP पर गलत साबित हुए कॉन्ग्रेस के ‘अर्थशास्त्री’ रघुराम राजन, राहुल गाँधी से कहा था- 5% भी हुआ तो भाग्यशाली होंगे, 7.2% रहा ग्रोथ

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी को दिए इंटरव्यू में रघुराम राजन ने भारत के आर्थिक विकास को चुनौतीपूर्ण बताया था। कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत 5 फीसदी आर्थिक विकास दर को भी हासिल कर लेता है तो भी वो बहुत ही भाग्यशाली कहलाएगा। उनके दावे के उलट जीडीपी ग्रोथ 7.2% है।

वित्त वर्ष 2022-23 के जीडीपी के आँकड़े सामने के बाद से आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दिसंबर 2022 का है। राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जब राजस्थान पहुँची थीं, तब रघुराम राजन भी इसमें शामिल हुए थे।

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं और आर्थिक विकास पर जमकर निशाना साधा था। रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने बिना किसी तर्क के आर्थिक विकास को लेकर भविष्यवाणी की थी। भारत के आर्थिक विकास को लेकर राहुल गाँधी को जवाब देते हुए रघुराम राजन ने कहा था, “रूस-यूक्रेन युद्ध और दूसरे वैश्विक हालातों की वजह से आने वाला साल भारत के साथ-साथ दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह कठिन समय होगा। महँगाई बढ़ रही है, बैंक की ब्याज दरें उच्च स्तर पर पहुँच चुकी है और निर्यात लगातार घट रहा है। इन सबका असर आने वाले वर्षों में भारत पर पड़ने वाला है। ये सब विकास के लिए नकारात्मक काम करेगा। इन सबके बीच अगर वित्त वर्ष 2022-23 में भारत 5 फीसदी आर्थिक विकास दर को भी हासिल कर लेता है तो भी वो बहुत भाग्यशाली कहलाएगा।”

ध्यान दें कि जीडीपी के ताजा आँकड़े रघुराम राजन की भविष्यवाणी के बिल्कुल उलट हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के आँकड़े बुधवार (31 मई 2023) को जारी किए गए थे। जनवरी से मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1 फीसदी रही है। अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भारत की GDP ग्रोथ 7.2% रही है।

ये आँकड़े सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “2022-23 की जीडीपी ग्रोथ के आँकड़े वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को रेखांकित करते हैं। समग्र आशावाद, संतोषजनक मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों के साथ यह मजबूत प्रदर्शन, हमारी अर्थव्यवस्था के आशाजनक पथ और हमारे लोगों की दृढ़ता का उदाहरण है।”

वहीं, बीजेपी ने राहुल गाँधी और रघुराम राजन पर जमकर हमला बोला है। रघुराम राजन और राहुल का वीडियो शेयर करते हुए इसे निराशावादी करार दिया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, “राहुल गाँधी के साथ बातचीत (2022) करते हुए रघुराम राजन एक अर्थशास्त्री कम राजदीप सरदेसाई की तरह ज्यादा लग रहे थे। सच यह है कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कॉन्ग्रेस के समर्थक गंदगी चाहने वाली मक्खियों’ की तरह हैं, जिन्हें अगर एक भी साफ जगह दे दी जाए तो भी वो गंदगी ही तलाशेंगे। उन्हें गंदगी में डाल दें (यूपीए के कार्यकाल की यादें ताजा करती है) तो वे मस्ती में लोटपोट हो जाते हैं।”

उन्होंने रघुराम राजन के बयान को निराशाजनक बताते हुए कहा कि वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं। उनकी चाहत अरबों लोगों को भूखा देखने की है, ताकि वो शराब के पेग लेते हुए गरीबी के बारे में बात कर सकें। अमित मालवीय के साथ-साथ बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी रघुराम राजन के बयान पर तंज कसते हुए उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड राजन’ करार दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -