हरियाणा में विधानसभा चुनाव और मतगणना के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को चुनाव और 24 अक्टूबर को मतगणना कराने का ऐलान किया है। हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इसके साथ-साथ कई अन्य राज्यों में 64 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा और इसमें कॉन्ग्रेस की भी कड़ी परीक्षा होगी। इसी बीच एबीपी न्यूज़ का ओपिनियन पोल भी आ गया है।
एबीपी न्यूज़ के अनुसार, हरियाणा में भाजपा की आँधी चल रही है, जिसमें पूरा विपक्ष उड़ जाएगा। भाजपा को 90 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। यह एक बहुत बड़ा आँकड़ा है। अर्थात भाजपा 86.6% सीटें जीत कर तीन चौथाई से भी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं कॉन्ग्रेस को मात्र 8 सीटों से संतोष करना पड़ेगा। चौटाला परिवार की पार्टी जेजेपी को मात्र 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
#OpinionPollWithABPNews | हरियाणा में बीजेपी की आंधी, जीत सकती है 90 में से 78 सीटें, पढ़ें विस्तार से
— ABP News (@ABPNews) September 21, 2019
https://t.co/VSe0y0Ew1W#HaryanaElections #AssemblyElections2019 #BJP #Congress pic.twitter.com/BC9yMVM4KL
एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल का मानना है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जहाँ भाजपा खट्टर के नेतृत्व में चुनाव में उतर रही है, कॉन्ग्रेस भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा बगावत के सुर अपनाने के बाद उन्हें चेहरा बनाकर आगे बढ़ रही है। पार्टी ने कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना कर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन भी किया। ऐसे में, कॉन्ग्रेस की बुरी हार का राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ने की उम्मीद है।
#HaryanaAssemblyElection2019 #OpinionPoll: सीएम की पहली पसंद बने मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूसरे नंबर पर#OpinionPollwithABPNews
— ABP News (@ABPNews) September 21, 2019
पढ़ें: https://t.co/N6pot8Fsev#HaryanaElections2019 #Haryana #HaryanaElections pic.twitter.com/aoKMedrOOE
मनोहर लाल खट्टर को 48% लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद माना है जबकि कॉन्ग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा 13% मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं जेजेपी के संस्थापक और अजय सिंह चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला को 11% लोगों ने सीएम के लिए पहली पसंद माना है। ये सारे आँकड़े एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर आधारित हैं।