Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजबर्थडे पर जिन्हें दोस्त समझकर दी पार्टी, उन्होंने ही चाकू घोंपकर मौत के घाट...

बर्थडे पर जिन्हें दोस्त समझकर दी पार्टी, उन्होंने ही चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा: शाहरुख, नासिर समेत 4 गिरफ्तार, ₹10 हजार के बिल पर हुआ विवाद

20 वर्षीय साबिर अंसारी की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी थी, जिनमें से दो नाबालिग थे। पीड़ित ने एक ढाबे में अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी। खाने का बिल 10 हजार आया था, जिसे पीड़ित ने चुका दिया था। हालाँकि, उसके दोस्तों ने उसे पैसे देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे मुकर गए और बाद में साबिर को चाकू घोंपकर मार डाला।

महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिछले हफ्ते मुंबई के गोवंडी के बैगनवाड़ी इलाके में बर्थडे पर 10000 रुपए का बिल साझा करने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवक की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी। इनमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपितों शाहरुख और निशार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, दो अन्य को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधार गृह में भेजा गया है। यह घटना 31 मई 2023 की बताई जा रही है।

मुबंई पुलिस ने मंगलवार (6 जून 2023) को बताया कि 20 वर्षीय साबिर अंसारी की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी थी, जिनमें से दो नाबालिग थे। पीड़ित ने एक ढाबे में अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी। खाने का बिल 10 हजार आया था, जिसे पीड़ित ने चुका दिया था। हालाँकि, उसके दोस्तों ने उसे पैसे देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे मुकर गए। शिवाजी नगर पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323, 109 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जाँच जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों आरोपितों ने साबिर से कहा था कि वे उसे बाद में पैसे दे देंगे, जिसके बाद साबिर ने खाने का बिल चुकाया और घर लौट आया। दोपहर करीब 2 बजे जब साबिर आरोपित शाहरुख और उसके 3 अन्य दोस्तों के पास पैसे माँगने गया तो उन्होंने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया और धमकी दी। इसके बाद साबिर वहाँ से चला गया और अपने दूसरे दोस्त को घटना की जानकारी दी।

बाद में 31 मई की रात करीब 8 बजे जब साबिर अपने अन्य दोस्तों के साथ गोवांडी के शिवाजी नगर इलाके में अपना जन्मदिन मना रहा था। तभी चारों आरोपित मौके पर पहुँचे और पीड़ित को बुरी तरह से पीटा।। इसके बाद साबिर को धारदार हथियार से घायल करने के बाद चारों वहाँ से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -