महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिछले हफ्ते मुंबई के गोवंडी के बैगनवाड़ी इलाके में बर्थडे पर 10000 रुपए का बिल साझा करने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवक की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी। इनमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने चारों हत्यारोपियों गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपितों शाहरुख और निशार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, दो अन्य को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधार गृह में भेजा गया है। यह घटना 31 मई 2023 की बताई जा रही है।
मुबंई पुलिस ने मंगलवार (6 जून 2023) को बताया कि 20 वर्षीय साबिर अंसारी की उसके चार दोस्तों ने हत्या कर दी थी, जिनमें से दो नाबालिग थे। पीड़ित ने एक ढाबे में अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी। खाने का बिल 10 हजार आया था, जिसे पीड़ित ने चुका दिया था। हालाँकि, उसके दोस्तों ने उसे पैसे देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वे मुकर गए। शिवाजी नगर पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323, 109 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जाँच जारी है।
A 20-year-old youth named Sabir was allegedly murdered by four of his friends, two of whom were minors, following a dispute over sharing the food bill during Sabir's birthday party. The police arrested all four accused. Two accused- Shahrukh and Nishar were sent to jail and two…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों आरोपितों ने साबिर से कहा था कि वे उसे बाद में पैसे दे देंगे, जिसके बाद साबिर ने खाने का बिल चुकाया और घर लौट आया। दोपहर करीब 2 बजे जब साबिर आरोपित शाहरुख और उसके 3 अन्य दोस्तों के पास पैसे माँगने गया तो उन्होंने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया और धमकी दी। इसके बाद साबिर वहाँ से चला गया और अपने दूसरे दोस्त को घटना की जानकारी दी।
बाद में 31 मई की रात करीब 8 बजे जब साबिर अपने अन्य दोस्तों के साथ गोवांडी के शिवाजी नगर इलाके में अपना जन्मदिन मना रहा था। तभी चारों आरोपित मौके पर पहुँचे और पीड़ित को बुरी तरह से पीटा।। इसके बाद साबिर को धारदार हथियार से घायल करने के बाद चारों वहाँ से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।