Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिराजनाथ सिंह ने बता दिया कैसे POK होगा अपना: कहा - भारत को ज्यादा...

राजनाथ सिंह ने बता दिया कैसे POK होगा अपना: कहा – भारत को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान से खुद मुक्त हो जाएगी वहाँ की जनता

"USA के राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए, उसे पढ़ने से पता चलता है कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका समेत कई देशों के नजरिए को बदल दिया है।"

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित रक्षा कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले अपना घर सँभाले, कश्मीर का रट्टा लगा कर कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि POK हमेशा से भारत का अभिन्न अंग है और वहाँ की जनता भी भारत में ही रहना चाहती है। उन्होंने याद दिलाया कि संसद में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित है कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ये भी ध्यान दिलाया कि कैसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा आम जनता पर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन अत्याचारों के कारण कुछ दिन बाद POK की जनता ही माँग करेगी कि उन्हें पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त होना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गैर-कानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर के उस हिस्से पर कब्ज़ा किए हुआ है, इससे उसकी कोई लोकस स्टैन्डी नहीं बन जाती है। उन्होंने कहा कि ज़्यादा कुछ किए बिना ही POK भारत में आ जाएगा।

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि POK के लोग भी देख रहे हैं कि भारत की तरफ लोग कितने अमन-चैन से जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान द्वारा POK की आम जनता पर जुल्म किया जाता है तो हमें भी तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में देखता था लेकिन 9/11 हमले के बाद उसे एहसास हुआ कि ये एक वैश्विक अपराध है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी राजकीय दौरे की बात करते हुए कहा कि USA के राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए, उसे पढ़ने से पता चलता है कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका समेत कई देशों के नजरिए को बदल दिया है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “इस जॉइंट स्टेटमेंट में साफ कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकी संगठनों जिनमें लश्कर-ए-तैय्यबा, जेश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दिन शामिल हैं, उनके खिलाफ संयुक्त कार्रवाई होना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान अपने यहाँ होने वाली हर आतंकी करतूतों पर लगाम लगाए और अपनी जमीन का इस्तेमाल इसके लिए न होने दे। साथ ही 26/11 और पठानकोट के हमलों के दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।

राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि इसी तरह टेरर फंडिंग को खत्म करने के लिए भी जॉइंट स्टेटमेंट में बात की गई है। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी सफलता नहीं है क्योंकि इससे यह सिद्ध हो गया है कि भारत जो कुछ भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए कर रहा है, वह सही दिशा में जा रहा है। चीन के खिलाफ भारतीय सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तकलीफ तब होती है जब हमारे ही देश में हमारी सेना पर प्रश्नचिह्न लगा दिया जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -