प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पाँच दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश पहुँचे। शहडोल के लालपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार (1 जुलाई 2023) को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 को लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने महारानी दुर्गावती को भी याद किया।
पीएम ने कहा कि भारत सरकार इस साल पूरे देश में रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी मनाएगी। 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चाँदी का सिक्का निकाला जाएगा।
#WATCH | Shahdol, Madhya Pradesh: The 500th birth anniversary of Rani Durgavati is on October 5. The government of India will celebrate it across the country. A film will be made based on her life…a silver coin of Rani Durgavati will also be launched. Government will also… pic.twitter.com/mfsLoCr0Lr
— ANI (@ANI) July 1, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके बीच रानी दुर्गावती के पराक्रम की इस पवित्र भूमि पर आया हूँ। मैं आज देशवासियों के समक्ष घोषणा करता हूँ कि रानी दुर्गावती जी की 500वीं जन्म शताब्दी पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी। रानी दुर्गावती के जीवन के आधार पर फिल्म बनाए जाएगी।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “रानी दुर्गावती का एक एक चाँदी का सिक्का भी निकाला जाएगा। रानी दुर्गावती जी का पोस्टल स्टैंप भी निकाला जाएगा। देश और दुनिया में 500 साल पहले जन्म हुए हमारे लिए इस पवित्र माँ के समान, उनकी प्रेरणा की बात हिंदुस्तान के घर-घर में पहुँचाने का एक अभियान चलाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी लेकर ठोस योजना नहीं बनाई गई। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के हैं। पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा नहीं था, भाजपा सरकार ने इस चुनौती से निपटने का बीड़ा उठाया है।