Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजगिरफ्तार हुआ जनजातीय व्यक्ति पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला, बुलडोजर भी चलेगा: पीड़ित...

गिरफ्तार हुआ जनजातीय व्यक्ति पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला, बुलडोजर भी चलेगा: पीड़ित की पत्नी बोली – किसी का कोई दबाव नहीं

महिला ने कहा कि जब उनके पति नहीं आए तो वो रात भर जगी रहीं कि क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा कि चाहे वो कैसे भी हों, चिंता हो ही जाती है।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक वीडियो से बवाल मचा हुआ है, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति को जनजातीय समाज के एक शख्स के ऊपर पेशाब करते हुए देखा गया। अब इस मामले में पीड़ित की पत्नी ने बयान आया है। महिला ने कहा कि उनके पति दिन भर इधर-उधर काम-धाम करते थे और खाने-पीने घर आते थे, लेकिन एक दिन पहले वो घर नहीं आए। पत्नी ने कहा कि उन्हें चिंता थी और वो सोच रही थीं। उन्हें नहीं पता था कि वो कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं।

महिला ने कहा कि जब उनके पति नहीं आए तो वो रात भर जगी रहीं कि क्यों नहीं आए। उन्होंने कहा कि चाहे वो कैसे भी हों, चिंता हो ही जाती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत काम किया है तो जो होना है होगा ही। उन्होंने गलत करने वाले को सज़ा देने की भी माँग की। उन्होंने कहा कि उनके घर पुलिस आई थी। उन्होंने कहा कि उन पर पुलिस या किसी का कोई दबाव नहीं है। लेकिन, उन्होंने दोहराया कि अगर कोई गलत करेगा तो सज़ा तो होगी ही।

उधर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस मामले को लेकर सख्त हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना संज्ञान में आई, वैसे ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि गिरफ़्तारी हो गई है और आरोपित प्रवेश शुक्ला को थाने में रखा गया है। जब उनसे पूछा गया कि आरोपित को थाने में अकड़ कर चलते हुए देखा गया, तो इस पर मिश्रा ने कहा कि उसे लॉकअप में डाला गया है और कानूनी कार्रवाई हुई है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदेश है कि उस पर NSA लगे।

बुलडोजर चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी के हिसाब से बुलडोजर नहीं चलता है, कानून के हिसाब से चलता है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर बिलकुल चलेगा, क्यों नहीं चलेगा। MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे निंदनीय और घृणित कृत्य बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज है। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।

उधर प्रवेश शुक्ला के परिजन इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं। उसके पिता का कहना है कि बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता, उन्हें डर है कि कहीं उसकी हत्या न हो जाए। घटना करौंदी गाँव की है। पीड़ित पल्लेदारी का काम करता है। प्रवेश शुक्ला कुबरी का रहने वाला है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपित पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। गिरफ़्तारी के बाद का प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस वाले उसे थाने के भीतर ले जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -