मध्य प्रदेश के सीधी से आए एक वीडियो पर जमकर विवाद हुआ था, जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक शख्स को जनजातीय समाज के व्यक्ति दशमत रावत के शरीर पर पेशाब करते हुए देखा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर उस पर NSA के तहत कार्रवाई की गई और उसके घर पर बुलडोजर भी चला। CM चौहान ने पीड़ित को मुख्यमंत्री आवास बुला कर उसके पाँव पखारे और साथ भोजन किया, वृक्षारोपण किया।
अब इस मामले में नया मोड़ आया है। पीड़ित दशमत रावत ने माँग की है कि आरोपित प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा, “प्रवेश शुक्ला हमारे गाँव के पंडित हैं। इससे आगे हम कुछ नहीं कहना चाहते। हमारी माँग यही है कि जो हो गया सो हो गया, उन्होंने अपनी गलती महसूस कर ली है। वो हमारे गाँव के पंडित हैं। हमारी एक माँग अब बस सड़क की है।” पीड़ित ने ये भी बताया कि उन्हें आर्थिक सहायता की राशि भी मिल गई है।
एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस को आरोपित प्रवेश शुक्ला को घसीटते हुए कार में बिठाते हुए देखा गया था। प्रवेश शुक्ला को सिगरेट मुँह में दबा कर पीड़ित पर पेशाब करते हुए देखा गया था। ये वीडियो 1 साल पुराना था, जो अब सामने आया। जनजातीय समाज के पीड़ित के साथ इस तरह के सलूक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद माफ़ी माँगते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और ऐसा हुआ भी।
पेशाब कांड में पीड़ित ने कहा ‘जो गलती हुई थी उसकी सजा मिल गई’ , प्रवेश शुक्ला हमारे गांव के पंडित हैं, अब उनको छोड़ दिया जाए।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 8, 2023
पत्रकारों ने पूछा इतने घिनौने कृत्य पर भी ?
पीड़ित: हां । हम सरकार से मांग करते हैं। pic.twitter.com/eRsgGeF41Y
उधर कॉन्ग्रेस ने भी इस मामले में खूब राजनीति की। कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पीड़ित को बिठा कर उस पर गंगाजल छिड़क दिया। लोगों ने पूछा है कि क्या जनजातीय समाज का व्यक्ति अशुद्ध है कि उसके साथ ऐसा किया गया? स्थानीय भाजपा विधायक केदार शुक्ला ने भी पीड़ित से मुलाकात की है। वहीं आरोपित के घर के बाहर कॉन्ग्रेस नेताओं ने धरना दिया। कॉन्ग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रवेश शुक्ला के घर को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए।