बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक के बाद गठबंधन के नए नाम का ऐलान हुआ। अब गठबंधन का नाम यूपीए की जगह इंडिया होगा। विपक्ष का दावा है कि इस नए नाम के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को हराया जा सकता है। हालाँकि गठबंधन के नामकरण को लेकर बीजेपी नेता विपक्ष पर तंज कस रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है, “हमारा संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है। अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा। हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे। भारत के लिए भाजपा।”
Our civilisational conflict is pivoted around India and Bharat.The British named our country as India. We must strive to free ourselves from colonial legacies. Our forefathers fought for Bharat, and we will continue to work for Bharat .
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 18, 2023
BJP for BHARAT
BJP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो शेयर कर लिखा, “जिस ‘INDIA’ को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं।” वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA का INDIL बोलते सुना जा सकता है।
जिस 'INDIA' को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं।#FraudOpposition pic.twitter.com/7f46zXEV14
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है, “D का मतलब डेमोक्रेटिक या डेवलपमेंटल है? जो लोग इस जैसी सरल और छोटी सी बात पर आम सहमति नहीं बना पा रहे हैं। वे देश चलाने की उम्मीद कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए एक मजाक की तरह है, जो खुद की सेवा में लगे राजनीतिक उत्तराधिकारियों के इस समूह को गंभीरता से लेते हैं।”
D stands for Democratic or Developmental?
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 18, 2023
Those who can’t arrive at a consensus on something as simple and existential as this, are hoping to run the country… 🤷♂️
The joke is on those, who take this motley group of self serving political heirlooms seriously.
दरअसल, गठबंधन के नए नाम को लेकर विपक्षी नेता के एक के बाद एक ट्वीट तो किए जा रहे थे। लेकिन उनमें INDIA के D को लेकर भारी कन्फ्यूजन दिखा। जैसे कि कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में D का मतलब डेवलपमेंटल लिखा था। वहीं अखिलेश यादव ने डेमोक्रेटिक लिखा था।
𝐈 – 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
𝐍 – 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥
𝐃 – 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥
𝐈 – 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞
𝐀 – 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की जीत होगी 🇮🇳
Inclusive National Democratic India for All — INDIA pic.twitter.com/17j0rksIfC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2023
वहीं, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि भ्रष्ट और परिवारवादी विपक्षी दलों के मंच का नाम ‘इंडिया’ रखने से इनकी खोटी नियत छिपने वाली नहीं है। इनके एलीट, पश्चिम प्रभावित और हिंदू विरोधी ‘इंडिया’ को करोड़ों गरीबों, पिछड़ों का संस्कृतिनिष्ठ भारत 2024 में मुँहतोड़ जवाब देगा। इंडिया बनाम भारत मैच में जीत भारत की होगी। चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद और चिटफंड घोटाले में लिप्त ममता बनर्जी जैसे दागी लोग जहाँ जुटे हैं, उस नए मॉल का नाम बदल लेने से खोटा माल खरा सोना नहीं हो जाएगा।
· "इंडिया" बनाम भारत में करोड़ों गरीब-पिछड़े भारत के साथ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 18, 2023
· नाम बदलने से मॉल का खोटा माल नहीं बदल जाता
· लालू, ममता, केजरीवाल की हकीकत किसी से छिपी नहीं
· संयोजक न बनाये जाने से नीतीश कुमार की हुई किरकिरी
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि…