राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू थॉमस पाकिस्तान जाने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। अंजू लगातार दावा कर रही है कि वह अपने पाकिस्तानी ‘दोस्त’ नसरुल्लाह से मिलने और घूमने गई है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रख लिया है। साथ ही उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है। इसके बाद एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने उसे गिफ्ट में जमीन और पैसे दिए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक रियल एस्टेट कंपनी के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को शौहर नसरुल्लाह की मौजूदगी में एक चेक और प्लॉट दिया है। मोहसिन खान अब्बासी ने शनिवार (29 जुलाई, 2023) को अंजू से मुलाकात की थी। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान में अपनी नई जिंदगी शुरू करने में मदद के तौर पर अंजू को 10 मरला (करीब 305 गज) का प्लॉट और दोनों को उमराह पैकेज गिफ्ट किया है। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में अंजू मास्क लगाए दिखाई दे रही है।
Sources said This video is not a wedding but it's a gift ceremony…
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 30, 2023
Now wait for official announcement from my sources. #AnjuNasrullah #Shaadi #weddingdress #AnjuNasrullahLoveStory #Fatimanasrullah pic.twitter.com/wteZs2q3yb
अंजू और नसरुल्लाह से मुलाकात के बाद मोहसिन खान ने कहा, “अंजू भारत से पाकिस्तान तक अकेले आई और निकाह करने के लिए इस्लाम अपना लिया। हम यहाँ अपने मजहब में उसका स्वागत करने और उसे निकाह की बधाई देने आए थे।” उन्होंने यह भी कहा है कि अंजू को पाकिस्तान में रहने के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले एक अन्य बिजनेसमैन ने भी अंजू को 40 लाख रुपए का फ्लैट गिफ्ट किया था।
Anju received another gift..#Anju #Nasrullah #Anjunasrullah #FatimaNasrullah #SeemaHaidar #SeemaSachin #lover #fbfriend pic.twitter.com/K2m0NDLdAM
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 30, 2023
बता दें कि कुछ दिन पहले अंजू और नसरुल्लाह की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। इन तस्वीरों में अंजू बुर्का पहनकर नसरुल्ला के दोस्तों के साथ डिनर करते देखी गई थी। गौरतलब है कि मीडिया में भले ही अंजू-नसरुल्लाह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अंजू निकाह की बातों से इनकार करती रही है। अंजू और नसरुल्लाह का निकाहनामा भी सामने आ चुका है। इससे ही खुलासा हुआ था कि उसने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है।
उल्लेखनीय है कि अंजू भारत में रहने वाले अपने पति अरविंद से कहकर गई थी कि वह जयपुर घूमने जा रही है। अरविंद ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालाँकि अब अरविंद ने कहा है कि अंजू के वीजा समेत अन्य दस्तावेजों की जाँच होनी चाहिए। उसने भारत सरकार से अंजू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की है।
अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति और 2 बच्चों के साथ रहती थी। साल 2020 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला जिले में रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी। दोनों के बीच बीते 3 साल से बातचीत हो रही थी। दोस्ती इतनी बढ़ी कि वह नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुँच गई और अब निकाह की खबरें आम हैं। अंजू की अब तक की बातें सुनने के बाद यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि वह भारत वापस आएगी या नहीं। हालाँकि उसने अपने आखिरी वीडियो में कहा था कि वह घूमने के लिए पाकिस्तान गई है और 20 अगस्त तक भारत लौट आएगी।