अपने एक हिंदू दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने के कारण झारखंड की राजधानी राँची की रहने वाली मॉडल सना फरहीन इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। कट्टरपंथी उन्हें काफिर कहते हुए बलात्कार और हत्या की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं, उनके पिता को भी धमकी दी जा रही है। मुंबई में रह रहीं सना ने मुंबई साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
Reality of Secularism!
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) August 18, 2023
Model Sana wished a male Hindu friend on birthday in her instagram story.
Islamists on social Media started attacking her, morphed her pics, made it viral, threatening family members. Calling them Kafirs, telling them to move out of their locality. pic.twitter.com/RZNa4DNeA4
न्यूज़ 18 बिहार झारखंड से बात करते हुए सना फरहीन ने कहा, “मेरा एक कॉलेज फ्रेंड है। बीते 6 साल से मैं उसे जानती हूँ। एक महीना पहले उसका बर्थडे था। मैंने स्टोरी लगाई, जैसे सारे लोग अपने दोस्त के लिए स्टोरी लगाते हैं। बस मैंने भी वही किया था। मैंने अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी थी। शायद यही मेरा गुनाह था। अब उस फोटो को गंदे तरीके से बदलकर वायरल किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे बलात्कार करने की धमकी दी जा रही हैं। मेरे शरीर को लेकर बदनाम किया जा रहा है। मुझे वेश्या और कॉलगर्ल कहा जा रहा है।” मॉडल ने आगे कहा है कि उनके पिता का फोन नंबर कट्टरपंथियों ने वायरल कर दिया है। उनके घर की फोटो भी वायरल की जा रही है।
सना ने बताया कि इस घटना से उनकी माँ डिप्रेस्ड हो गई हैं। उनके पिता को लगातार फोन आ रहे हैं। उन्हें डायरेक्ट धमकी दी जा रही है। उन्हें कहा जा रहा है कि उनकी बेटी काफिर हो गई है। इसलिए अब वे इस सोसायटी में नहीं रह सकते। उन्होंने बताया कि उनके पिता को घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
सना ने बताया कि उनकी फोटो एडिट करके वायरल की जा रही है। इन सब चीजों को उनकी फैमिली हैंडल नहीं कर पा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि यह सब अबू तल्हा नाम का एक व्यक्ति द्वारा शुरू किया गया था। बाद में इंस्टाग्राम पर 40 और लोग जुड़ गए। इसके बाद कुछ ग्रुप बनाए गए। ‘सेव मुस्लिम गर्ल्स’ और ‘इस्लामिक वर्ल्ड’ जैसे कई अन्य नाम वाले ग्रुप द्वारा उनकी फोटो शेयर की जा रही है।
मॉडल ने आगे कहा है कि राँची में ‘अंजुमन इस्लामिया’ नाम का मुस्लिमों का एक बड़ा समूह है। इससे जुड़े मौलाना ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने की धमकी दी है। राँची में ‘आदम सेना’ नामक मुस्लिमों का एक और बहुत बड़ा ग्रुप है। वहाँ से भी उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बाद नहीं हो रहा है कि किसी मुस्लिम को इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धमकी दी जा रही है। इससे पहले एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ को गैर-मुस्लिम से शादी करने और दुर्गा पूजा में शामिल होने पर इसी तरह की धमकियाँ दी गई थीं। इसके अलावा, एक्ट्रेस सारा अली खान को भी मंदिर जाने को लेकर इस्लामी कट्टरपंथी बेशर्म और शिर्क कहते हुए धमकियाँ दे चुके हैं।