दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने FCI पर बड़ा आरोप लगाया है। गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में MSP पर गेहूँ खरीद के लिए FCI ने काउंटर नहीं खोले हैं। राय की मानें तो FCI अपनी ओर से दावे कर रही है कि उन्होंने 1 अप्रैल से MSP पर खरीददारी के लिए काउंटर ओपन किए हैं। लेकिन हकीकत में यह झूठ है। राय के मुताबिक वह इस संबंध में तीन बार FCI को चिट्ठी लिख चुके हैं।
गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में हुए एक प्रेस वार्ता में यह भी सफाई दी कि केंद्र सरकार फसल की एमएसपी तैयार करती है और एफसीआई खरीददारी करती है, लेकिन भाजपा झूठा आरोप लगा रही है कि दिल्ली सरकार एमएसपी पर गेहूँ नहीं खरीद रही है। उनके अनुसार MSP पर फसल खरीदने के प्रधानमंत्री के आश्वासन की यही हकीकत है, इसलिए MSP कानून बनाना जरूरी है।
मीडिया के जरिए गोपाय राय ने केंद्र सरकार से माँग की कि नजफगढ़ और नरेला मंडी में तत्काल एमएसपी पर खरीददारी शुरू की जाए और 1 अप्रैल से दिल्ली में खरीद करने के झूठे दावे की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
अब गोपाल राय के यह दावे हर जगह मीडिया में प्रकाशित हो रहे हैं। इनमें से एक मीडिया खबर को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। AAP ने खबर के साथ ट्वीट में लिखा, “MSP पर फसल खरीदने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन की खुली पोल। दिल्ली में गेहूँ खरीद के लिए FCI ने नहीं खोला एक भी काउंटर।”
🌾MSP पर फसल खरीदने के प्रधानमंत्री @narendramodi के आश्वासन की खुली पोल।
— AAP (@AamAadmiParty) April 8, 2021
🌾दिल्ली में गेहूं खरीद के लिए FCI ने नहीं खोला एक भी Counter: @AapKaGopalRai#Kisan_Da_Haq_Ethe_Rakh pic.twitter.com/EijZlnVliw
AAP के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पार्टी का प्रोपगेंडा बताने लगे। लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेताओं की आदत हो चुकी है कि वह झूठ फैलाएँ और पॉलिटिकल एजेंडा के तहत किसानों को बरगलाएँ।
The claim is baseless and totally wrong.
— Food Corporation of India, North Zone (@FCI_NorthZone) April 8, 2021
FCI Delhi region is fully prepared to procure wheat from farmers of Delhi at three centers namely. FSD Mayapuri, FSD Narela, and APMC Najafgarh Mandi, which have been completely operational from 1st April 2021.
इस बीच फुड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भी आप नेता के आरोपों पर उन्हें करारा जवाब दिया। FCI ने अपने ट्विटर पर इस दावे को पूरी तरह गलत और निराधार बताया। FCI ने जानकारी दी कि दिल्ली क्षेत्र में तीन केंद्र किसानों से गेहूँ खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: FSD मायापुरी, FSD नरेला और APMC नजफगढ़ मंडी जो कि 1 अप्रैल 2021 से पूरी तरह से चालू हो गया है और 8 अप्रैल 2021 तक 15.8 मीट्रिक टन (158 क्विंटल) गेहूँ FSD नरेला पर FCI दिल्ली द्वारा खरीदा गया है।
This claim is BASELESS
— Food Corporation (@FCI_India) April 8, 2021
FCI Delhi region is fully prepared to procure wheat from farmers of Delhi at these centers, FSD Mayapuri, FSD Narela & APMC Najafgarh Mandi, which have been completely operational from 01.04.21
15.8 MT wheat has been procured by FCI in Delhi till 08.04.21 https://t.co/rY9amh5DUk
FCI के इस ट्वीट के बाद कई अन्य यूजर्स AAP पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है, “दिल्ली की AAP सरकार का सिर्फ एक ही काम करने का तरीका है- झूठ फैलाना और किसी तरह केंद्र सरकार के ऊपर इल्जाम लगाकर जनता को बेवकूफ बनाना और राज करते रहना। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के झूठ, मक्कारी और प्रोपगेंडों का फैक्ट चेक करते रहिए नहीं तो भ्रमित रहेंगे।”
दिल्ली की #AAP सरकार का सिर्फ एक ही काम करने का तरीका है— झूठ फैलाना और किसी तरह Central Govt के ऊपर इल्जाम लगाकर Public को बेवकूफ बनाना और राज करते रहना।
— शिवः शिवम् (@Shivah_Shivam) April 8, 2021
Delhi की #Kejriwal_Sarkar के झूठ, मक्कारी और प्रोपगंडों का #FactCheck करते रहिये नहीं तो भ्रमित रहेंगे। pic.twitter.com/AoTasIkDzP