हर सरकार अपने काम-काज का प्रचार करती है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी यही किया। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास कितने अच्छे तरीके से किया है यह दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘अप्रैल फूल’ की पूर्व संध्या पर दो अलग-अलग स्थानों की तस्वीर को चाँदनी चौक का बताकर लोगों को मूर्ख बना दिया।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरों को मिक्स करके ट्वीट किया, जिसमें दिल्ली के चाँदनी चौक को पहले और बाद के तौर पर दिखाया गया था। पहली इमेज में सँकरी गलियाँ और भीड़-भाड़ वाली गली को दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में चौड़ी और साफ सुथरी सड़क और चारों तरफ हरियाली दिखाई गई थी।
Delhi’s iconic Chandni Chowk:
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2021
Before After
Kejriwal 👇🏼 Kejriwal 👇🏼 pic.twitter.com/4i2an3TnYi
आप के समर्थकों के लिए यह पिक्चर बहुत ही मनमोहक रही होगी कि किस तरह से केजरीवाल दिल्ली के लिए आशा की किरण बनकर आए हैं। लेकिन, ध्यान से देखने पर स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि दोनों इमेज अलग-अलग स्थानों की है।
आप के इस फ्रॉड को दिल्ली वासियों ने पकड़ लिया और ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की क्लास लगाते हुए एक यूजर ने लिखा, “अगर यह सच्चा बदलाव है तो इसके लिए सरकार को धन्यवाद, लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि केजरीवाल ने इसमें भी कोई झोल किया है। दाई और बाईं तस्वीर दोनों एक ही जगह की नहीं है।”
एक अन्य ट्वीट में अस्वत्थामा लिखते हैं, “अगर केजरीवाल ने इसका आधा भी बदलाव किया होता तो वह टीवी, रेडियो, न्यूज पेपर से दुनियाभर में इसका प्रचार करते। केजरीवाल ने वैक्सीनेशन को लेकर खुद का प्रचार किया, जिसमें उनका शून्य प्रतिशत भी योगदान नहीं था।”
If Kejriwal had done half of this transformation, there would have been ads on this by him in tv, radio, papers, YouTube, throughout the world.
— Ashwatthama (@_Ashwatthama_) March 31, 2021
Kejriwal is giving ads on vaccination where he has 0 contribution. He surely would have milked this chandni chowk change if it was true
दिल्लीवासियों को अच्छी तरह से पता है कि केजरीवाल केवल क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उसमें उनका कोई योगदान नहीं है।
I wish I had taken pics of chandni chowk few days back when I went for shipping… Everything was in mess. I had to go to Haldiram for washroom… Leave roads u didn’t even make clean toilet their….. U shameless people @AamAadmiParty are glorifying this….
— Leela (@Leela_dh3) March 31, 2021
एक अन्य यूजर ने आम आदमी पार्टी की तस्वीर को लेकर लिखा, “दोनों तस्वीरें अलग-अलग जगहों की हैं। केजरीवाल जनता को उल्लू बना रहे हैं।”
Dono location different hai 😂😂
— hoseok tried but failed 😂 (@BisAbhika_Betu) March 31, 2021
Kejru uncle ullu bna rha public ko 😂