बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कॉन्ग्रेस के कई नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा फैलाए जा रहे उनके वीडियो वाले एक विज्ञापन का खंडन किया है। इस एडिटेड वीडियो के जरिए ये कॉन्ग्रेसी दावा कर रहे थे कि कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में उनका समर्थन किया है। कार्तिक आर्यन को इस फर्जी वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं भी तो कॉन्ग्रेसी हूँ।”
This is the REAL AD @DisneyPlusHS
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 30, 2023
Rest all is Fake 🙏🏻 pic.twitter.com/jWPTnbgpIK
ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक ने स्पष्ट किया है कि जिस वीडियो को कॉन्ग्रेस के वीडियो के तौर पर प्रसारित किया जा रहा है, वह असल में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए डिज्नी हॉटस्टार का कैम्पेन था। कार्तिक आर्यन ने इस संबंध में एक्स (पहले ट्विटर) पर असली ऐड डालकर लिखा कि ‘यही असली एड है और बाकी सब फर्जी है’।
वीडियो में डाले गए फर्जी स्लाइड और वॉइसओवर ताकि यह कॉन्ग्रेस का वीडियो लगे
असली वीडियो में डिज्नी हॉटस्टार पर 2023 वर्ल्डकप के फ्री स्ट्रीम किए जाने की बात हो रही थी। हालाँकि, कॉन्ग्रेस द्वारा चलाए जा रहे वीडियो में इसे राजनीतिक फायदे के लिए अपने चुनाव प्रचार से जोड़ दिया गया। इस विज्ञापन में बोल रहे अभिनेताओं की आवाज को भी वॉइसओवर से बदल दिया गया है।
वीडियो में जहाँ पर कार्तिक एक महिला से कहते हैं, “फ्रेड्डी मैं ही हूँ”। इसे बदलकर कॉन्ग्रेस समर्थकों ने “अरे मैं भी तो कॉन्ग्रेसी हूँ” कर दिया। इसके अलावा, इस वीडियो में कॉन्ग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए वादों की भी जानकारी दी गई है।
कॉन्ग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने चला दी फर्जी वीडियो
एक्स पर यूथ कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी आबिद मेरे ने लिखा, “बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस को समर्थन दिया है। मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस आ रही है।”
Bollywood actor Kartik Aryan extended his support for congress in Madhya Pradesh.
— Aabid Mir Magami عابد میر ماگامی (Athlete) (@AabidMagami) October 30, 2023
Congress is coming to Madhya Pradesh 🤚 pic.twitter.com/2odL6ZHmNM
अक्सर फर्जी पोस्ट करने वाले कॉन्ग्रेस समर्थक शान्तनु ने लिखा, “बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस और कमलनाथ जी को समर्थन दिया है।” शांतनु ने ट्विटर यूजर सत्यम इनसाइट्स नाम के एक व्यक्ति की आईडी से डाला गया वीडियो उपयोग किया था, अब यह डिलीट हो चुका है।
कॉन्ग्रेस समर्थक रविंदर कपूर ने लिखा, “आखिरकार बॉलीवुड कॉन्ग्रेस के लिए जाग गया है। बॉलीवुड के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश इलेक्शन में कॉन्ग्रेस को समर्थन दिया है। यह कॉन्ग्रेस की तरफ से एक और बढ़िया कैम्पेन है।”
कपूर के वीडियो को ही कोट करते हुए कॉन्ग्रेस समर्थक नाजिया माजिद ने लिखा, “बिलकुल 100%। कार्तिक आर्यन का यह कदम बॉलीवुड के नई पीढ़ी के शिक्षित अभिनेताओं को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगी कि वह कॉन्ग्रेस का समर्थन करें। कार्तिक आर्यन एक इंजीनियर हैं और कुछ पढ़े-लिखे लोगों में से एक हैं। इसलिए वह समझते हैं कि कॉन्ग्रेस क्या है?”
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा, जबकि मतगणना 30 नवम्बर 2023 को होगी। भाजपा और कॉन्ग्रेस, दोनों पार्टियाँ इस चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं।
Congress supporters peddle fake video of kartik aryan for MP election actor clarifies