Sunday, November 17, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक'ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हजारों लोग कैंसिल करवा रहे अपनी टिकट': कॉन्ग्रेस के...

‘ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हजारों लोग कैंसिल करवा रहे अपनी टिकट’: कॉन्ग्रेस के फर्जी दावे की खुली पोल, IRCTC ने आँकड़ों के साथ सच बताया

आईआरसीटीसी ने कॉन्ग्रेस के दावे को नकारते हुए लिखा, "तथ्यात्मक रूप से यह गलत है। कैंसिलेशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। बल्कि इसके उलट कैंसिलेशन घटा है। 1 जून को 7.7 लाख टिकट कैंसिल हुए थे। वहीं, 3 जून को 7.5 लाख टिकट की कैंसिल हुए।"

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद इस मामले पर विपक्ष की राजनीति जारी है। इसी क्रम में कॉन्ग्रेस नेता भक्त चरणदास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि लोगों को अब लग रहा है कि ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं है। इस कारण से दुर्घटना के बाद से हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। कॉन्ग्रेस के इस दावे पर रेलवे ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता भक्त चरण दास ने रविवार (4 जून 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो कॉन्ग्रेस में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। वीडियो में भक्त चरणदास ने कहा, “बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई, बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई है। सरकार आधिकारिक तौर पर 275 लोगों की मौत की बात कह रही है लेकिन अभी भी सैंकड़ों लोग लापता हैं। हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने ट्रेन टिकट कैंसल किए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है।”

कॉन्ग्रेस के इस दावे के बाद भारतीय रेलवे (IRCTC) ने इस पर प्रतिक्रिया दी और पूरे दावे को एक सिरे से नकार दिया। IRCTC ने यह भी कहा है कि कैंसिलेशन में बढ़ोतरी नहीं बल्कि टिकट कैंसिल होने की संख्या में कमी आई है। आईआरसीटीसी ने कॉन्ग्रेस के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “तथ्यात्मक रूप से यह गलत है। कैंसिलेशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। बल्कि इसके उलट कैंसिलेशन घटा है। 1 जून को 7.7 लाख टिकट कैंसिल हुए थे। वहीं, 3 जून को 7.5 लाख टिकट की कैंसिल हुए।”

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कॉन्ग्रेस ने इस तरह के फेक दावे किए हों। इससे पहले कॉन्ग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सर्वे पर दावा किया था। दावे में अखबार की कटिंग के साथ कहा गया था मध्य प्रदेश में BJP 55-65 सीटों में सिमट जाएगी। हालाँकि बाग में यह दावे झूठे निकले।

ओडिशा ट्रेन हादसा…

बता दें कि शुक्रवार (2, जून 2023) शाम करीब 6:55 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले के महानगा गाँव के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरियों से उतर गई थी। इसके बाद वह ट्रेन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बगल वाली पटरी पर चले गए। इस पटरी पर दूसरी दिशा से यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन आ गई और कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों में जाकर टकरा गई। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -