ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद इस मामले पर विपक्ष की राजनीति जारी है। इसी क्रम में कॉन्ग्रेस नेता भक्त चरणदास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि लोगों को अब लग रहा है कि ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं है। इस कारण से दुर्घटना के बाद से हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। कॉन्ग्रेस के इस दावे पर रेलवे ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता भक्त चरण दास ने रविवार (4 जून 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो कॉन्ग्रेस में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। वीडियो में भक्त चरणदास ने कहा, “बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई, बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई है। सरकार आधिकारिक तौर पर 275 लोगों की मौत की बात कह रही है लेकिन अभी भी सैंकड़ों लोग लापता हैं। हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने ट्रेन टिकट कैंसल किए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है।”
बीते दिनों में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई। सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
— Congress (@INCIndia) June 5, 2023
इस घटना ने सभी को दुख पहुंचाया है।
दुर्घटना के बाद हजारों लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेन में सफर सुरक्षित नहीं है।
: @BHAKTACHARANDAS जी pic.twitter.com/NiRv0gpuMf
कॉन्ग्रेस के इस दावे के बाद भारतीय रेलवे (IRCTC) ने इस पर प्रतिक्रिया दी और पूरे दावे को एक सिरे से नकार दिया। IRCTC ने यह भी कहा है कि कैंसिलेशन में बढ़ोतरी नहीं बल्कि टिकट कैंसिल होने की संख्या में कमी आई है। आईआरसीटीसी ने कॉन्ग्रेस के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “तथ्यात्मक रूप से यह गलत है। कैंसिलेशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। बल्कि इसके उलट कैंसिलेशन घटा है। 1 जून को 7.7 लाख टिकट कैंसिल हुए थे। वहीं, 3 जून को 7.5 लाख टिकट की कैंसिल हुए।”
This is factually incorrect. Cancellations have not increased. On the contrary, cancellations have reduced from 7.7 Lakh on 01.06.23 to 7.5 Lakh on 03.06.23. https://t.co/tn85n03WPn
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 6, 2023
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कॉन्ग्रेस ने इस तरह के फेक दावे किए हों। इससे पहले कॉन्ग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के सर्वे पर दावा किया था। दावे में अखबार की कटिंग के साथ कहा गया था मध्य प्रदेश में BJP 55-65 सीटों में सिमट जाएगी। हालाँकि बाग में यह दावे झूठे निकले।
कांग्रेस की ये खबर फेक है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 4, 2023
विधानसभा चुनाव में हार का इतना डर सता रहा है कि फर्जी सर्वे बना बना के अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं कमलनाथ। https://t.co/BfOW4H6y5K pic.twitter.com/ljnqgfsthI
ओडिशा ट्रेन हादसा…
बता दें कि शुक्रवार (2, जून 2023) शाम करीब 6:55 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले के महानगा गाँव के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरियों से उतर गई थी। इसके बाद वह ट्रेन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बगल वाली पटरी पर चले गए। इस पटरी पर दूसरी दिशा से यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन आ गई और कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों में जाकर टकरा गई।